Illegal Lottery Business Thrives in Chitra and Khaga Endangering Youth Lives चितरा में बेखौफ चल रहा अवैध लॉटरी का धंधा, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsIllegal Lottery Business Thrives in Chitra and Khaga Endangering Youth Lives

चितरा में बेखौफ चल रहा अवैध लॉटरी का धंधा

चितरा और खागा थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी का धंधा तेजी से फैल रहा है। यह कारोबार युवा लोगों को आर्थिक और मानसिक रूप से बर्बाद कर रहा है। स्थानीय लोग पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाते हैं और जिला प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 5 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
चितरा में बेखौफ चल रहा अवैध लॉटरी का धंधा

चितरा। चितरा व खागा थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध लॉटरी का धंधा तेजी से फैलता जा रहा है। यह कारोबार खुलेआम सड़क किनारे, दुकानों और मोहल्लों में बेरोकटोक चल रहा है। जिससे न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि गरीब व बेरोजगार युवाओं का जीवन भी गर्त में जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह सारा खेल एक संगठित गिरोह के जरिए संचालित किया जा रहा है। बिना किसी भय के लॉटरी टिकट बेचे जा रहे हैं और सट्टा नंबर जैसे खेलों के जरिए लोगों को आर्थिक और मानसिक रूप से बर्बाद किया जा रहा है।

खागा थाना क्षेत्र स्थित बरजोरी गांव के निवासी ने बताया कि उनका बेटा लॉटरी के चक्कर में फंस गया है। दिन भर मोबाइल पर नंबर मिलाता रहता है, पढ़ाई-लिखाई सब छूट गई है। अब तो काम-धंधे से भी कतराने लगा है। हम गरीब लोग हैं, ये धंधा हमारे बच्चों का भविष्य खा रहा है। खागा निवासी एक महिला ने भी बताया उनके पति की सारी कमाई लॉटरी में चली जाती है। घर चलाना मुश्किल हो गया है। पुलिस भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह अवैध कारोबार पुलिस की मिलीभगत से ही संभव हो रहा है। कुछ लोगों ने दावा किया कि पुलिस वाले जान बूझकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो यह लत और ज्यादा युवाओं को अपनी चपेट में ले लेगी। वे जिला प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इस अवैध लॉटरी कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों को कठोर सजा दी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।