निरीक्षी न्यायमूर्ति पहुंचे सहरसा, आज करेंगे निरीक्षण
सहरसा में निरीक्षी न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार रविवार को पहुंचे। उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया और प्रमुख न्यायिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। सोमवार को वे न्यायालय का निरीक्षण करेंगे और नवनिर्मित...

सहरसा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षी न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार रविवार को 3 बजे सहरसा पहुंच गए । सर्किट हाउस में उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी एवं अन्य सभी न्यायिक पदाधिकारी गण एवं जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी एसपी हिमांशु कुमार लाइन डीएसपी प्रदीप कुमार सार्जेंट दुख्खन पासवान राजस्व पदाधिकारी विशाल राघव एवं अन्य ने माला एवं बुके देकर उन्हें सम्मानित किया । सोमवार को निरीक्षी न्यायमूर्ति न्यायालय का निरीक्षण करेंगे । टेन कोर्ट बिल्डिंग में नवनिर्मित ई सेवा केंद्र का उदघाटन करेंगे । सर्किट हाउस पहुंचने के बाद शाम 6.30 बजे डीएलएमसी की मीटिंग एवं उसके बाद न्यायिक पदाधिकारी के साथ बैठक हुई ।
सुबह मत्स्यगंधा दर्शन के उपरांत न्यायमूर्ति जेल निरीक्षण एवं प्लेस ऑफ सेफ्टी का निरीक्षण करेंगे । दोपहर में बार एसोसिएशन में उनका स्वागत किया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।