तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भाई और साथी घायल
Orai News - कालपी। नेशनल हाईवे के कालपी कोतवाली क्षेत्र के छौंक के पास तेज रफ्तार ऑटो तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भाई और साथी घायल

कालपी। नेशनल हाईवे के कालपी कोतवाली क्षेत्र के छौंक के पास तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका छोटा भाई और साथी घायल हो गए। बाइक सवार युवक लखनऊ के चारबाग स्टेशन के बाहर फालूदा का ठेला लगाते थे और बाइक से उरई जा रहे थे। राजस्थान के भीलवाड़ा के नंदराम थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा के 20 वर्षीय कन्हैयालाल 15 वर्षीय भाई बीनू व गांव के ही 32 वर्षीय भंवर सिंह के साथ लखनऊ में चारबाग के पास फालूदा का हाथ ठेला लगाते थे। कन्हैयालाल के गांव से एक ट्रक उरई आया था, इस कारण वह भाई वह गांव के युवक के साथ बाइक से उरई के लिए लखनऊ से रविवार तड़के तीन बजे निकला था।
सुबह आठ बजे जैसे ही बाइक सवार तीनों झांसी-कानपुर हाईवे पर छौंक के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। साथ ही टक्कर मारने वाला ऑटो चालक मौके से भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को सीएचसी कालपी भेजा। कालपी से तीनों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां पर कन्हैयालाल की मौत हो गई, जबकि बीनू व भंवर सिंह को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। ज्ञान भारती चौकी प्रभारी विवेक मिश्रा ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।