Vinod Kumar Jha Elected President and Krishna Murari Prasad Secretary of District Bar Association जिला बार एसोसिएशन का शांतिपूर्ण हुआ चुनाव, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsVinod Kumar Jha Elected President and Krishna Murari Prasad Secretary of District Bar Association

जिला बार एसोसिएशन का शांतिपूर्ण हुआ चुनाव

सहरसा में जिला विधि वेत्ता संघ के अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार झा और सचिव पद पर कृष्ण मुरारी प्रसाद का चुनाव हुआ। चुनाव की मतगणना में झा को 604 और प्रसाद को 556 वोट मिले। यह चुनाव महत्वपूर्ण था क्योंकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 5 May 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
जिला बार एसोसिएशन का शांतिपूर्ण हुआ चुनाव

सहरसा, विधि संवाददाता। जिला विधिवेत्ता संघ के अध्यक्ष बने बिनोद कुमार झा एवम् सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद हुए । शनिवार को जिला विधि वेत्ता संघ चुनाव की मतगणना 6 बजे शाम से शुरू हुई । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एकल पद की मतगणना शनिवार को हुई और 10.30 बजे रात्रि में चुनाव कमेटी के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने विजेताओं के नामों की घोषणा की । अध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार झा को 604 वोट मिले तथा उनके प्रतिद्वंदी सुदेश कुमार सिंह को 316 वोट मिले। वही महासचिव पद के विजेता किस मुरारी प्रसाद को 556 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंदी मनोज कुमार सिंह को 222 आदित्य ठाकुर को 53 प्रभात कुमार सिंह को 67 एवं मनोज कुमार सिन्हा को 25 वोट प्राप्त हुए ।

कोषाध्यक्ष पद पर हुसैन अहमद ने 532 वोट प्राप्त कर विजय हुए तथा प्रतिद्वंदी मनोज कुमार को 395 वोट मिले । वर्ष 2000 में चुनाव के लिए मॉडल रूल प्रणाली अडॉप्ट होने के बाद 2001 में वोटिंग के द्वारा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई और पहले सेक्रेटरी कृष्ण मुरारी प्रसाद हुए उसके बाद दो बार विनोद कुमार झा सेक्रेटरी बने। वर्ष 2005 में मॉडल रूम संशोधन होने के बाद सभी पदों पर वोटिंग के द्वारा चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें वर्ष 2007 में मनोज कुमार सिंह प्रथम सेक्रेटरी के जीत के पद पर जीत हासिल की और वर्ष 2021 तक तीन बार सचिव तथा दो बार अध्यक्ष के पद पर कार्य किया । वही 2008 से 2021 तक सुदेश कुमार सिंह तीन बार सचिव और दो बार अध्यक्ष के पद पर बन रहे । लंबे अंतराल के बाद विनोद कुमार झा वर्ष 22/24 में अध्यक्ष हुए पुनः 25/27 के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की तथा 22/24 कृष्ण मुरारी प्रसाद सचिव हुए तथा पुनः 25/27 के चुनाव में सचिव बने । कोषाध्यक्ष पद के युवा एवं कर्मठ उम्मीदवार वर्ष 22/24 से लगातार दूसरी बार जीत हासिल किया है । अन्य पदों के चुनाव के लिए रविवार को 10 बजे से मतगणना का काम शुरू किया गया है । इससे पूर्व 1968 में जब सिविल कोर्ट की स्थापना हुई थी तब वकीलों की संख्या बहुत कम हुआ करती थी और सीनियर मोस्ट को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मान लिया जाता था तथा अध्यक्ष ही सचिव को मनोनीत करते थे और सचिव अपनी सुविधा अनुसार कार्यकारिणी सदस्यों का गठन कर संघ का कार्य किया करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।