वक्फ कानून में संशोधन देश के साथ ही मुस्लिम वर्ग के हित में--शाहनवाज हुसैन
Hapur News - अभिनंदन वक्फ संशोधन को देश के साथ ही मुस्लिम वर्ग के हित में बताया -विपक्ष पर अल्पसंख्यकों को गुमराह करने का आरोप लगाया

पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन कानून को देश के साथ ही मुस्लिम वर्ग के हित में बताते हुए पहलगाम आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर पाकिस्तान को बहुत जल्द मुंहतोड़ जवाब दिए जाने का दावा भी किया। पहली योजना में मोदी सरकार का हिस्सा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का बरेली से दिल्ली जाते समय रविवार को पौराणिक गढ़ गंगानगरी में कई जगह जोरदार अभिनंदन हुआ। दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे यूपी और उत्तराखंड सरकार से अनुबंधित शिवम ढाबे पर ढाबा संचालक मोहम्मद शादाब और टोल प्लाजा पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक गौड़ में कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस दौरान ढाबे पर मौजूद लोगों से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा वक्फ कानून में किया गया संशोधन एक बेहद सराहनीय कदम है, जिससे मुस्लिम वर्ग के साथ ही देश को बड़े स्तर पर लाभ मिलना तय है। परंतु विपक्षी पार्टियां तुष्टिकरण नीति का सहारा लेते हुए मुस्लिम वर्ग को गुमराह कर अपना राजनीतिक स्वार्थ पूरा करने का प्रयास कर रही हैं। पूर्व मंत्री ने पहलगाम की आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए दिवंगत पर्यटकों की आत्मा शांति को दुआ भी की। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान अमनशांति का दुश्मन होने के साथ ही आतंकवाद का सबसे बड़ा मददगार है, जिसे अपनी कूटनीति के सहारे विश्व पटल पर अलग थलग करने के साथ ही भारत द्वारा बहुल जल्द करारा जवाब भी दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली और ढाबा संचालक मोहम्मद शादाब ने शाहनवाज हुसैन को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर भेंट की। हाजी शहजाद, हाजी आजाद, आसू चौधरी, इसहाक खां, इसरार चौधरी, देवेंद्र सिंह, ईश्वर पाल, बोबी प्रजापति समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।