When lover had relations with widow woman girlfriend reached his house with women and fight broke out between two विधवा महिला से प्रेमी के बने संबंध तो महिलाओं को लेकर उसके घर पहुंची प्रेमिका, दोनों के बीच मारपीट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsWhen lover had relations with widow woman girlfriend reached his house with women and fight broke out between two

विधवा महिला से प्रेमी के बने संबंध तो महिलाओं को लेकर उसके घर पहुंची प्रेमिका, दोनों के बीच मारपीट

मुजफ्फरनगर में प्रेमिका की शादी होने पर युवक ने उसके पति को अपने संबंधों की जानकारी देकर अलग करा दिया। प्रेमिका उसके साथ रहने लगी तो उसे पता चला कि प्रेमी के किसी अन्य विधवा महिला से संबंध है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, तितावी, मुजफ्फरनगरSun, 4 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
विधवा महिला से प्रेमी के बने संबंध तो महिलाओं को लेकर उसके घर पहुंची प्रेमिका, दोनों के बीच मारपीट

यूपी के मुजफ्फरनगर में प्रेमिका की शादी होने पर युवक ने उसके पति को अपने संबंधों की जानकारी देकर अलग करा दिया। प्रेमिका उसके साथ रहने लगी तो उसे पता चला कि प्रेमी के किसी अन्य विधवा महिला से संबंध है। जानकारी पर वह कई महिलाओं को साथ लेकर विधवा महिला के घर पहुंची और जमकर मारपीट कर डाली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि आपका हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।

क्षेत्र के अमीरनगर निवासी युवती की शादी दो साल पूर्व शाहपुर के गांव कुटबा में हुई थी। युवती का शादी से पहले कुराड थानाभवन निवासी एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने प्रेमिका के पति को अपने संबंधों की जानकारी दी तो दोनों अलग हो गए। पति ने शाहपुर थाने में पत्नी के जाने की सूचना भी दी थी। प्रेमिका पति को छोड़कर प्रेमी के संग रहने लगी।

बताया जा रहा है कि इसी बीच इंस्टाग्राम पर प्रेमी के संबंध अलीपुर खुर्द निवासी विधवा महिला से भी बन गए। इस बात की जानकारी युवक की पहली प्रेमिका को हुई तो वह एक युवक व घर की कुछ महिलाओं को साथ लेकर विधवा महिला के घर पर पहुंच गई। इन सभी ने विधवा महिला को दौड़ाकर पीटा। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस संबंध में कोई तहरीर थाने पर नहीं दी गयी है।