100 Disaster Friends to be Trained in Kannauj for Emergency Response आपदा मित्र होंगे चयनित,लखनऊ में होगा प्रशिक्षण, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj News100 Disaster Friends to be Trained in Kannauj for Emergency Response

आपदा मित्र होंगे चयनित,लखनऊ में होगा प्रशिक्षण

Kannauj News - गुगरापुर, कन्नौज में आपदाओं से निपटने के लिए 100 आपदा मित्रों का चयन किया जाएगा। इन मित्रों को 12 दिवसीय प्रशिक्षण लखनऊ में दिया जाएगा। चयनित लोग आपात स्थितियों में लोगों की सुरक्षा में योगदान देंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 4 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
आपदा मित्र होंगे चयनित,लखनऊ में होगा प्रशिक्षण

गुगरापुर,कन्नौज,संवाददाता। आपदाओं से निपटने के लिए जनपद में जल्द ही तीनों तहसीलों से 100 आपदा मित्रों को चयनित किया जाएगा। आपदा मित्रों के चयन के बाद इन सभी को लखनऊ में 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। आपदाओं के मौके पर ग्रामीणों को त्वरित सहायता के लिए शासन द्वारा आपदा मित्र योजना तैयार की गई है। इसी के तहत जिले में आपदा मित्र चयनित होंगे। जनपद में चयनित किए गए आपदा मित्र आपात स्थितियों जिसमें यह बाढ़,आगजनी,बज्रपात,गंगा,नदी अथवा जलाशयों में डूबने या फिर भूकंप आदि के समय आपदा स्थल पर पहुंच जनता की सुरक्षा में अपना योगदान देंगे। आपदा मित्रों के चयन के लिए जनपद की तीनों तहसीलों कन्नौज सदर,तिर्वा और छिबरामऊ से योजना के तहत 100 पात्र लोगों का चयन किया जाएगा।

आपदा मित्रों के चयन समिति का नोडल जिलाधिकारी को बनाया गया है। आपदा मित्र गंगा नदी-काली नदी में आने वाली बाढ़ हो या फिर किन्हीं कारणों से कही पर भी लगी आग, यह आपदा मित्र हर मौके पर बचाव करने तत्पर रहेंगे। जिला आपदा अधिकारी जय लक्ष्मी पांडेय ने बताया कि बाढ़,भूकंप समेत अन्य आपदाओं के हालात से निपटने के लिए जनपद से 100 आपदा मित्रों की सूची मांगी गई है। चयनित आपदा मित्रों को प्रशिक्षण के लिए राजधानी लखनऊ भेजा जाएगा। लखनऊ में 3 जून से 14 जून तक इन्हें 12 दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए भेजें गए इन आपदा मित्रों के ठहरने, भोजन, प्रशिक्षण संबंधित सामग्री, आवागमन के लिए व्यय की व्यवस्था राज्य आपदा मोचन बल के माध्यम से होगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक स्वयंसेवक वालंटियर को एक इमरजेंसी रिस्पांडर किट व बीमा पालिसी भी निर्गत की जाएगी। आपदा मित्रों के यह होंगे मानक - भूतपूर्व सैन्य अधिकारी, सेवानिवृत्त चिकित्सा पेशेवर, सिविल इंजीनियरों के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु में छूट दी जा सकती है। - इसके लिए संबंधित को जिले का ही निवासी होना अनिवार्य होगा। - आवेदनकर्ता को कम से कम 7वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। - शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। - तैराकों को प्राथमिकता व महिला स्वयंसेवकों की भागीदारी की जाएगी प्रोत्साहित। - एनसीसी, एनएसएस व स्काउट्स-गाइड्स से कम से कम 20 प्रतिशत स्वयंसेवकों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। - स्वयंसेवकों के लिए, भूतपूर्व सैनिकों, अग्निशमन सेवाओं, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड को प्राथमिकता मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।