खेत पर काम कर रहे दो किसानों पर बाघ ने किया हमला, घायल
Lakhimpur-khiri News - गोला वन रेंज में बाघ के हमले बढ़ रहे हैं। रविवार को बसलीपुर में खेत पर काम कर रहे दो किसानों पर बाघ ने हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। दोनों को गोला सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है। वन विभाग की टीम...

गोला गोकर्णनाथ। गोला वन रेंज में भी बाघ के हमले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को बसलीपुर के पास खेत पर काम कर रहे दो किसानों पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को गोला सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इन हमलों से इलाके में बाघ का खौफ पैदा हो गया है। घायल को अस्पताल ले जाया गया है। गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी सुबराती खां रविवार की सुबह अपने घर से काम करने के लिए बसलीपुर के पास बंगाली कॉलोनी गया था। बताते हैं कि वह खेत पर काम कर रहा था कि अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
चीख सुनकर पास में ही काम कर रहे बसलीपुर बंगाली कॉलोनी निवासी प्रकाश चन्द ने सुबराती को बचाने का प्रयास किया, तभी बाघ ने उसपर हमला कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया जहां से सुबराती व प्रकाश चंद्र को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। गोला के वन रेंजर संजीव तिवारी का कहना है कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। बाघ की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद बाघ को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।