Three-Day Ceremony and Pran Pratishtha of Nandi Bhagwan at Baba Harihar Nath Ankuri Mahadev Temple तीन दिवसीय अनुष्ठान कर हुई भगवान नंदी की प्राण-प्रतिष्ठा, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsThree-Day Ceremony and Pran Pratishtha of Nandi Bhagwan at Baba Harihar Nath Ankuri Mahadev Temple

तीन दिवसीय अनुष्ठान कर हुई भगवान नंदी की प्राण-प्रतिष्ठा

खानपुर के हरिहरपुर खेढ़ी गांव में बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर में तीन दिवसीय अनुष्ठान के साथ नंदी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हुई। मूर्ति का स्नान विभिन्न नदियों के जल और पंचामृत से कराया गया। 151...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 4 May 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय अनुष्ठान कर हुई भगवान नंदी की प्राण-प्रतिष्ठा

खानपुर। प्रखंड के हरिहरपुर खेढ़ी गांव में बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर परिसर में तीन दिवसीय अनुष्ठान के साथ नंदी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण प्रतिष्ठा से तीन दिन पूर्व मूर्ति का अधिवास कराया गया एवं विभिन्न नदियों के जल व पंचामृत से मूर्ति का स्नान कराया गया। मूर्ति स्थापना के लिए 151 कन्याओं ने बूढ़ी गंडक से पवित्र जल भर कर कलश शोभायात्रा भी निकाली। काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह ही बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर परिसर में भव्य नंदी भगवान की मूर्ति स्थापित की गयी है। मुख्य यजमान राम सेवक झा की देखरेख में पांच पंडितों के द्वारा यह तीन दिवसीय अनुष्ठान कराया गया।

मौके पर शुभम कुमार झा, जयराम चौधरी, आदित्य कुमार चौधरी, सुमंत झा, भूषण झा, कामेश्वर झा, विजय कुमार चौधरी, चंदन कुमार झा, संतोष झा, कमलाकांत चौधरी, दयानंद झा, रामबिलास चौधरी, सुनील कुमार चौधरी, चंद्र भूषण चौधरी, मनोज चौधरी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।