ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, तीन जख्मी
खानपुर के श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत में एक ट्रैक्टर और मिक्सिंग मशीन पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मो. गुलाम के रूप में हुई है। तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हैं। पुलिस ने शव को...

खानपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत में ट्रैक्टर सहित मिक्सिंग मशीन पलटने से एक की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग जख्मी हो गये। मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के वार्ड 10 स्थित मुगलानी चक निवासी मो. गुलाम के रूप में हुई। जख्मी का इलाज खानपुर के एक निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही खानपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गाहर से घर की छत ढलाई समाप्त होने के बाद मिक्सिंग मशीन पर काम करने वाले चार मजदूर ट्रैक्टर पर सवार हो कर वापस अपने घर जा रहे थे।
ट्रैक्टर मिक्सर मशीन लेकर मुजारी होते हुए बावनघाट की ओर जा रहा था। इसी दौरान श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार चार लोगों में से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि तीन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आसपास गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तुरंत खानपुर थाना को सूचित किया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी निजी क्लीनिक भिजवाया। थाना अध्यक्ष ने बताया ट्रैक्टर मिक्सिंग मशीन उलटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।