सफल कर्मयोगी थे दिवंगत सत्संगी दारोगा मोहन लाल मंडल: स्वामी संतोष बाबा
जमालपुर के दौलतपुर स्थित शिवपुरी कॉलोनी में दिवंगत दारोगा मोहनलाल मंडल की 11वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गई। संतमत सत्संग का आयोजन कर पुण्य आत्मा को याद किया गया। स्वामी संतोष बाबा ने प्रवचन दिया...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्थानीय दौलतपुर स्थित शिवपुरी कॉलोनी में दिवंगत दारोगा सह सत्संगी मोहनलाल मंडल की 11वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी। वहीं संतमत सत्संग का भी आयोजन कर पुण्य आत्मा को याद किया गया। सत्संगियों ने सत्संग, प्रवचन, भजन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ, आरती गान एवं सामूहिक भंडारा कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह का संचालन संतमत सत्संग के जिला प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने किया। मुख्य प्रवचनकर्ता स्वामी संतोष बाबा थे। उन्होंने कहा कि दिवंगत मोहनलाल मंडल सच्चे अर्थों में कर्मयोगी थे। पुलिस की नौकरी में दारोगा पद पर रहते हुए भी महर्षि संतसेवी जी महाराज से दीक्षा ली थी और महान कर्मयोगी सत्संगी बने थे।
उन्होंने कहा कि सत्संग करने से भक्तों को अर्थ, काम और मोक्ष सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। कई योजन तक पहाड़ के सामान फैला हुआ पाप भी सत्संग एवं साधनों से नष्ट हो जाते हैं। मरन और जीवन एक चक्र है। इसलिए अच्छे कर्मयोगी बने। ईश्वर की भक्ति करें। मौके पर सेवानिवृत्ति दारोगा मदनलाल मंडल, संतमत सत्संग आश्रम के कोषाध्यक्ष सीताराम वैद्य, अशोक तांती, उपेंद्र मंडल, गौरव कुमार, अमर कुमार, आशीष कुमार अधिवक्ता, अनिल कुमार, पवन चौरसिया, मनोज शाह, राजेश सरस्वती, रामस्वरूप मंडल, अर्चना देवी, बबीता देवी, सपना देवी, पूजा कुमारी, सुशीला देवी सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।