बिजली बिल भुगतान विवाद में दो भाई भीड़े, तीन जख्मी, रेफर
असरगंज के अमैया पंचायत के बैजलपुर गांव में बकाए बिजली भुगतान को लेकर दो भाईयों में जमकर मारपीट हुई। छोटे भाई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हुए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,...

असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत अमैया पंचायत की बैजलपुर गांव में बकाए बिजली भुगतान को लेकर दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष से छोटे भाई और उसकी पत्नी एवं दूसरे पक्ष से बड़े भाई की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर श्यामनंदन सिंह एवं उनकी पत्नी रानी कुमारी और बड़े भाई नंदलाल सिंह की पत्नी पब्बी देवी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। अपर थानाध्यक्ष मो. हसीब अस्पताल पहुंचकर परिजन से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार जख्मी के पिता के नाम पर बिजली बिल का कनेक्शन है।
बकाए राशि के भुगतान के लिए दोनों भाई आपस में भिड़ गए। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।