Rising Drug Abuse Among Youth in Falka Smack and Codeine Cough Syrup Widespread सड़क किनारे और पुराने सिनेमा हॉल के बगल में दिख रहा कोडिन सिरफ, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsRising Drug Abuse Among Youth in Falka Smack and Codeine Cough Syrup Widespread

सड़क किनारे और पुराने सिनेमा हॉल के बगल में दिख रहा कोडिन सिरफ

सड़क किनारे और पुराने सिनेमा हॉल के बगल में दिख रहा कोडिन सिरफ सड़क किनारे और पुराने सिनेमा हॉल के बगल में दिख रहा कोडिन सिरफ सड़क किनारे और पुराने सि

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 5 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे और पुराने सिनेमा हॉल के बगल में दिख रहा कोडिन सिरफ

फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड में नशे के आदी युवा स्मैक ,कोडीन कफ सिरप एवं अन्य नशीले पदार्थ धड़ल्ले से इस्तेमाल तथा बिक्री करते हैं। यह कारोबार तीव्र गति से क्षेत्र में पांव पसार रहा है। क्षेत्र के कई दवाई दुकानों में कोडीन कफ सिरप धड़ल्ले से बेचा व युवाओं द्वारा इस्तेमाल करते नजर आ रहा है। पकड़िया स्थित सिनेमा हॉल के अगल-बगल सड़क किनारे एवं प्रखंड मुख्यालय के चाय दुकान समीप व नहर के किनारे सैकड़ों की संख्या में लावारिश फेंके कोडीन कफ सिरप की खाली बोतल सच्चाई को बयां कर रही है। बताते चले कि बीते कुछ दिनों पूर्व प्रखंड के एक बगैर अनुज्ञप्ति धारी दवाई दुकान पर विभागीय अधिकारियों द्वारा छापेमारी कर अवैध कफ सिरप बरामद किया गया था तथा उक्त प्रतिष्ठान के मालिक के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई थी।

प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह, जिला पार्षद रीता साह,गायत्री कुमारी,मुखिया अनिता गुप्ता,चंदना झा,भारती कुमारी आदि महिलाओं ने सरकार के पूर्ण शराबबंदी को काफी सराहना की। आगे महिलाओं ने बताया की इससे कई घर-परिवार उजड़ने से बच जायेंगे।यही नहीं समाज में खुशहाली आई है।हिंसात्मक प्रवृति में काफी कमी आई है।स्मैक,कोडीन कफ सिरफ, गांजा आदि पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाने की जरूरत है। प्रभारी चिकित्सक डॉ. अश्विन कुमार ने बताया कि नशा कोई भी हो स्वास्थ्य के लिए काफी हानि कारक साबित होती है,इसलिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है।शिकायत मिलने पर अवैध कारोबारियों के विरुद्ध शख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।