Paras Defence announced stock split net profit surged 97 percent in yoy टुकड़ोंं में बंट रहा है गदर मचाने वाला डिफेंस स्टॉक, नेट प्रॉफिट 97% बढ़ा, भारत-पाक टेंशन के बीच बनाए रखें नजर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paras Defence announced stock split net profit surged 97 percent in yoy

टुकड़ोंं में बंट रहा है गदर मचाने वाला डिफेंस स्टॉक, नेट प्रॉफिट 97% बढ़ा, भारत-पाक टेंशन के बीच बनाए रखें नजर

Defence Stock: पारस डिफेंस ने पिछले हफ्ते तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया था कि चौथी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 19.70 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10 करोड़ रुपये था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 08:28 AM
share Share
Follow Us on
टुकड़ोंं में बंट रहा है गदर मचाने वाला डिफेंस स्टॉक, नेट प्रॉफिट 97% बढ़ा, भारत-पाक टेंशन के बीच बनाए रखें नजर

Defence Stock: पिछले हफ्ते कई डिफेंस कंपनियों के शेयरों में 20 प्रतिशत तक की उछाल दर्ज की गई थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है। पारस डिफेंस (Paras Defence), जीआरएसई, कोचिन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। बीते एक साल के दौरान पारस डिफेंस के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। अब शेयरों को बांटने का फैसला भी हो गया है। जिसकी वजह से यह स्टॉक फोकस में है।

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनी कर रही है IDL Explosives का अधिग्रहण, कल फोकस में रहेंगे शेयर

1000 करोड़ रुपये के करीब पहुंचा ऑर्डर बुक

पारस डिफेंस का ऑर्डर बुक 900 करोड़ रुपये का है। कंपनी का मानना है कि जल्द ही वो 1000 करोड़ रुपये के स्तर को क्रॉस कर जाएंगे। पारस डिफेंस का लक्ष्य 1500 करोड़ रुपये का है।

कंपनी का प्रॉफिट लगभग दोगुना हुआ

पारस डिफेंस ने पिछले हफ्ते तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया था कि चौथी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 19.70 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 97 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। रेवन्यू जनवरी से मार्च के दौरान 108.20 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 79.70 करोड़ रुपये हो गया।

2 टुकड़ों में बंट रहा है स्टॉक

पारस डिफेंस ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ शेयरों के बांटने का भी ऐलान किया। कंपनी अपने शेयरों को 2 हिस्सों में बांट रही है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद डिफेंस कंपनी की फेस वैल्यू घटकर 10 रुपये से 5 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनियोंं के लिए नए रास्ते खोलेगी के ₹63000 करोड़ की राफेल डील

शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो यह स्टॉक पिछले एक साल में 86 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर पारस डिफेंस के एक शेयर का भाव बीएसई में 1.28 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1347.80 रुपये पर था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।