बाबू गेंदा सिंह की प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारी बैठक में बांटी जिम्मेदारियां
Kushinagar News - कुशीनगर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू गेंदा सिंह की प्रतिमा का अनावरण समारोह 10 मई को गेंदा सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय में होगा। मंत्री एके शर्मा इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। बैठक में आयोजन की...

कुशीनगर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री बाबू गेंदा सिंह की प्रतिमा का अनावरण समारोह 10 मई को गेंदा सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय बरवा राजापाकड़ के परिसर में आयोजित होगा। प्रतिमा का अनावरण प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा करेंगे। समारोह को लेकर रविवार को बरवा राजापाकड़ के सीताराम चौराहा पर तैयारी बैठक हुई, जिसमें आयोजन समिति ने जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में आयोजक व केंद्रीय कारपोरेट मंत्रालय के हिंदी सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य डॉ. पुनीत राय ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी और सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे रहेंगे।
विशिष्ट अतिथियों में विधायक पीएन पाठक, मनीष जायसवाल, डॉ. असीम कुमार, विवेकानंद पांडेय, मोहन वर्मा, विनय प्रकाश गोंड तथा पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा का नाम है। कार्यक्रम के मुख्य स्वागतकर्ता के रूप में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा उपस्थित रहेंगे। डॉ. पुनीत राय ने कहा कि यह समारोह स्वाभिमान और स्वतंत्रता संग्राम के गौरव को स्मरण करने का अवसर है। सभी को जिम्मेदारी से अपना दायित्व निभाना होगा। बैठक में तय किया गया कि समारोह के सफल आयोजन के लिए स्वागत समिति, साफ-सफाई, मंच संचालन, ध्वनि व्यवस्था, अतिथि सत्कार, चिकित्सा सहायता, सुरक्षा प्रबंध व जलपान व्यवस्था के लिए विभिन्न टीमें गठित होंगी। बैठक की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय राय तथा संचालन सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल ने किया। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पत्रकार सुरेंद्रनाथ राय, चंद्रभान राय, रजनीश राय, मनीष राय, राजन सिंह, राजेश शाही, संदीप सिंह, अभय शाही, अरुण राय, रोहित सिंह, बिट्टू शुक्ल, प्रवीण सिंह, नितिन राय, नवीन सिंह, विश्वजीत राय, हारुन अंसारी, इम्तियाज अंसारी, निखिल, अंकित राय, डॉ. रवि भारद्वाज, मेवालाल बरनवाल, अविनाश राय, रमन कौशिक, मीडिया प्रभारी अशोक राय, रामनाथ गुप्ता, प्रेमशंकर पटेल, मंगरु चौहान, संतोष गोंड, रंजन सिंह, शोभित राय, डिंपल शुक्ल, प्रिंस शुक्ल, देवीलाल कुशवाहा आदि को जिम्मेदारियां बांटी गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।