घर पर चढ़कर मारपीट, आठ लोग घायल
Basti News - बस्ती जिले के डुहवा पांडेय में एक मारपीट की घटना में आठ लोग घायल हो गए। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव में तनाव बढ़ने पर पुलिस बल तैनात किया गया है।...

बस्ती, हिटी। जिले के परसरामपुर थानांतर्गत डुहवा पांडेय में मारपीट की घटना सामने आई है। लाठी-डंडे से हुई मारपीट में दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर चार नामजद समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवाद को लेकर बढ़े तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया है। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि डुहवा पांडेय के उमाशंकर के घर पर कुछ लोग रंजिशन चढ़ गए।
आरोप है कि ईंट-पत्थर से मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रिक बोर्ड व एलडीसी टीवी तोड़ दिया। घर की महिलाओं, बच्चों को मारापीटा। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे परिवार के लोग पहुंच गए। इन मनबढ़ों ने परिवार के लोगों को लाठी-डंडे से मारापीटा। मारपीट में उमाशंकर पक्ष के लगभग आधा दर्जन व आरोपित पक्ष के दो लोगों को घायल हुए हैं। सूचना पर डायल 112 की टीम के साथ स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उमाशंकर ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही सत्यनारायण, शिवनारायण, राजेश, गोलू व 15-20 अज्ञात लोगों ने उनके घर पर चढ़कर, बहन बेटियों को मारापीटा। मोटरसाइकिल तोड़ दिया और जलनिकासी के लिए बनी नाली को तोड़ डाली। इतना ही नहीं मवेशियों को भी लाठी-डंडे से पीटा। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों का इलाज अयोध्या स्थित अस्पताल में चल रहा है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।