High-Tech Composite School in Harirpur Set to Revolutionize Education in Santkabirnagar हरिहरपुर में बन रहा प्रदेश का सबसे हाईटेक परिषदीय विद्यालय, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsHigh-Tech Composite School in Harirpur Set to Revolutionize Education in Santkabirnagar

हरिहरपुर में बन रहा प्रदेश का सबसे हाईटेक परिषदीय विद्यालय

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत हरिहरपुर का कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर प्रदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 5 May 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
हरिहरपुर में बन रहा प्रदेश का सबसे हाईटेक परिषदीय विद्यालय

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत हरिहरपुर का कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर प्रदेश का सबसे हाईटेक परिषदीय विद्यालय बनेगा। इसका निर्माण काफी तेजी से चल रहा है। जल्द ही तैयार भी हो जाएगा। तीन मंजिला बन रहे इस विद्यालय के भवन में लिफ्ट के साथ ही सभी तरह की हाईटेक सुविधाएं होंगी। विद्यालय संसाधनों के मामले में प्राइवेट स्कूल को टक्कर देगा। साथ ही प्रदेश के लिए रोल मॉडल भी बनेगा। वर्तमान समय में विद्यालय की तीनों मंजिल लगभग तैयार हो गई है। अब फिनिशिंग का काम चल रहा है। उम्मीद है जल्द ही पूरा हो जाएगा। नगर पंचायत हरिहरपुर प्रदेश ही नहीं देश में विकास के नाम पर सबसे आगे रही है।

नगर पंचायत की सड़कें फोरलेन और सिक्स लेन हैं। नगर पंचायत कार्यालय कॉर्पोरेट ऑफिस की तरह हाईटेक बना है। यहां जो भी आता है वह सराहना करते नहीं थकता है। अब यहां का कंपोजिट विद्यालय भी प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए अलग मॉडल बनेगा। नगर पंचायत के चेयरमैन रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही ने इस भवन के निर्माण के लिए शासन स्तर पर विशेष प्रयास किया। बेसिक शिक्षा विभाग ने एक परिसर में संचालित कन्या प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर को कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर का नाम तो दे दिया, लेकिन बदहाल और जर्जर भवनों की तस्वीर नहीं बदली। इस कारण विद्यालय से बच्चे दूर हो जा रहे थे। ऐसे में नगर पंचायत के चेयरमैन ने इस विद्यालय की तस्वीर बदलने का निर्णय लिया। उन्होंने अच्छे ऑर्किटैक्ट से विद्यालय की ड्राईंग तैयार कराते हुए प्रस्ताव नगर विकास विभाग में प्रस्तुत किया। शिक्षा विभाग के साथ ही अन्य विभागों की बाधाओं को दूर कराते हुए निर्माण के लिए स्वीकृति कराते हुए धन आवंटित कराया। अब 1 करोड़ 70 लाख रुपए से कंपोजिट विद्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य हो रहा है। कंपोजिट विद्यालय के भवन में होंगी ये सुविधाएं कम्पोजिट विद्यालय हरिहरपुर का भवन हाईटेक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। मुख्य गेट से प्रवेश करते ही प्ले ग्राउंड, पार्क आदि व्यवस्था की जाएगी। भवन के ग्राउंड फ्लोर पर कन्या प्राथमिक विद्यालय, प्रथम तल पर कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय तल पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित होगा। इस भवन में किड्स प्ले, मॉड्यूलर किचन, शौचालय, गार्ड रूम, गेट, आरओ वाटर, लिफ्ट आदि की सुविधा होगी। सभी कक्ष को प्राइवेट विद्यालय की तरह सुसज्जित किया जाएगा। प्रधानाध्यापक कक्ष भी व्यवस्थित रहेगा। सभी प्लोर पर दिव्यांग शौचालय, पेयजल की व्यवस्था की गई है। चेयरमैन नगर पंचायत, हरिहरपुर रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही ने कहा कि तीन मंजिला कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस विद्यालय में अच्छे प्राइवेट विद्यालय से भी बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। लिफ्ट के साथ ही डेस्क, बेंच सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। नगर पंचायत के अधिक से अधिक बच्चे इस विद्यालय में पढ़ें और बेहतर शिक्षा प्राप्त करें इसके लिए हर स्तर तक प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।