25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार
Sitapur News - 30 अप्रैल को लूटे थे महिला के कुंडल, नौ मुकदमें हैं दर्ज सीतापुर, संवाददाता।

30 अप्रैल को लूटे थे महिला के कुंडल, नौ मुकदमें हैं दर्ज सीतापुर, संवाददाता। महिला से कुंडल लूट के आरोपी 25 हजार के इनामी अपराधी को सोमवार सुबह पुलिस ने लहरपुर थाना क्षेत्र के महुआताल मोड़ के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्यवाही पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने की। लहरपुर थाना क्षेत्र के महुआताल मोड़ के पास पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते आरिफ पुत्र मोबीन निवासी जेठरा थाना खमरिया जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गिरफ्तारी के दौरान आरिफ के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरिफ हाल ही में 30 अप्रैल को दिनदहाड़े एक महिला के कान के कुंडल लूटने की घटना में भी शामिल था। यह एक अंतरजनपदीय शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी, लूट, नकबजनी, और साइबर क्राइम सहित करीब नौ मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान आरिफ के कब्जे से 25,000 रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट), एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।