आवारा कुत्ते के काटने से मां-बेटा घायल
नारायणपुर के चिहुंटिया गांव में एक आवारा कुत्ते ने मां-बेटे को काट कर घायल कर दिया। आसमा खातुन और उनके 6 वर्षीय बेटे हसीफ अंसारी रिश्तेदार के घर के बाहर खड़े थे। जब मां ने बच्चे की रक्षा करने की कोशिश...

नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिहुंटिया गांव में आवारा कुत्ते के काटने से मां-बेटा घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार को जामताड़ा थाना क्षेत्र के चेंगायडीह निवासी करीमुद्दीन अंसारी की पत्नी आसमा खातुन (उम्र करीब 30वर्ष) एवं उनके पुत्र हसीफ अंसारी (उम्र करीब 6वर्ष) अपने रिश्तेदार के यहां नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिहुंटिया गांव आई थी। जहां रात्रि में उक्त महिला अपने बच्चे को लेकर रिश्तेदार के घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता दौड़कर आया और बच्चे को काट कर घायल कर दिया। जब बच्चे की मां उसके बचाव के लिए गई तो उसे भी कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया।
दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया गया। जहां घायल मां-बेटे का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं दोनों को एंटी रेबीज की सुई दी गई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।