Tragic Love Story Young Couple Consumes Poison Girl Dies Before Wedding प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल खाया जहरीला पदार्थ, प्रेमिका की मौत, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Love Story Young Couple Consumes Poison Girl Dies Before Wedding

प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल खाया जहरीला पदार्थ, प्रेमिका की मौत

Shahjahnpur News - प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। 6 मई को तिलक और 10 मई को शादी थी। लड़की के परिजनों ने प्रेमी पर हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 5 May 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल खाया जहरीला पदार्थ, प्रेमिका की मौत

खुटार,संवाददाता। प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे प्रेमिका की मौत हो गई। और प्रेमी को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जबकि प्रेमिका का 6 मई को तिलक और 10 मई की शादी थी। क्षेत्र के एक गांव निवासी की 22 वर्षीय पुत्री की गोद भराई की रस्म हो चुकी थी। छह मई को तिलक जाना था और 10 मई को थाना मदनापुर के एक गांव में शादी तय की थी। लेकिन बताया जा रहा कि, लड़की का गांव के ही एक व्यक्ति से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

दोनों ने साथ जीने मारने की कसम भी खाई। रविवार की रात प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने दीवार कूदकर उसके घर पहुंचा। जहां दोनों ने किसी समय जलरीला पदार्थ खा लिया। आहट होने पर लड़की की बड़ी बहन जाग गई। उसने बहन के प्रेमी को पकड़ लिया। शोर शराबा सुनकर घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन फानन में पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उसके प्रेमी को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उसके मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। सीएचसी पहुंचे प्रेमी के परिजन उसे लेकर मेडिकल कालेज चले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने प्रेमिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगा कर कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि, प्रेमी ने गला दबाकर उसकी लड़की की हत्या की है। लड़की के गले पर निशान भी हैं। लड़की की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जहां मंगलगीत गए जा रहे थे वहां रोने बिलखने की आवाजें आ रही है। लड़की के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।