DSP Pawan Kumar Singh Reviews Road Accident Cases in Kurtha सड़क दुर्घटना के मामलों की डीएसपी ने की समीक्षा, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDSP Pawan Kumar Singh Reviews Road Accident Cases in Kurtha

सड़क दुर्घटना के मामलों की डीएसपी ने की समीक्षा

कुर्था, एक संवाददाता।उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें ताकि आने वाले दिनों में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके। वहीं उन्होंने वाहन चालकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 5 May 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना के मामलों की डीएसपी ने की समीक्षा

कुर्था, एक संवाददाता। अरवल यातायात डीएसपी पवन कुमार सिंह ने कुर्था थाने में पहुंच कर सड़क दुर्घटना के कांडों की गहनता पूर्वक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सड़क दुर्घटना से संबंधित लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया ताकि मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें ताकि आने वाले दिनों में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके। वहीं उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि जब भी सड़कों पर वाहन चलाएं तो ओवरटेक ना करें। अपने लेन में ही चले तथा यातायात नियमों का अक्षरस: पालन करें।

जिस किसी भी प्रकार के कोई दुर्घटना नहीं होगी इस मौके पर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के अलावे पीएसआई स्मिता उपाध्याय, एएसआई अमित कुमार प्रभात कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। फोटो- 05 मई अरवल- 13 कैप्शन- कुर्था थाने में सड़क दुर्घटना कांडों की समीक्षा करते अरवल यातायात डीएसपी पवन कुमार सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।