Celebration of Sita Navami Honoring the Birth of Goddess Sita सीता नवमी आज, मंदिरों में जन्मोत्सव की तैयारी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCelebration of Sita Navami Honoring the Birth of Goddess Sita

सीता नवमी आज, मंदिरों में जन्मोत्सव की तैयारी

सीता नवमी का उत्सव मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दिन माता सीता की विधिपूर्वक पूजा और व्रत करने का विधान है। हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाए जाने वाले इस त्योहार को जानकी जयंती भी कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 May 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
सीता नवमी आज, मंदिरों में जन्मोत्सव की तैयारी

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीता नवमी का उत्सव मंगलवार को मनाया जाएगा। माता सीता के जन्मोत्सव को लेकर शहर के मंदिरों में तैयारी की गई है। इस दिन मंदिरों में मां सीता की विधिपूर्वक पूजा और व्रत करने का विधान है। पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी का त्योहार मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन माता सीता धरती पर प्रकट हुई थीं। इसीलिए इस दिन को सीता नवमी के रूप में मनाया जाता है। सीता जी राजा जनक की पुत्री थीं। इसलिए उनका एक नाम जानकी भी है।

सीता नवमी को जानकी जयंती के नाम से भी जाना जाता है। वैष्णव संप्रदाय में माता सीता के निमित्त व्रत रखने की परंपरा भी है। व्रत रखकर श्रीराम की मूर्ति सहित माता सीता का पूरे विधि-विधान से पूजन करेंगे और उनकी स्तुति करेंगे। कहते हैं इस दिन जो कोई भी व्रत करते हैं, उन्हें 16 महादानों और सभी तीर्थों के दर्शन का फल प्राप्त होता है। माता सीता और श्रीराम के मंत्र का 11 बार जप करना शुभकारी माना जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।