Eggs Reintroduced in Midday Meal Scheme for Schools in Betiah मध्याह्न भोजन में उबला अंडे खाएंगे बच्चे, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsEggs Reintroduced in Midday Meal Scheme for Schools in Betiah

मध्याह्न भोजन में उबला अंडे खाएंगे बच्चे

बेतिया में प्रारंभिक विद्यालयों के मध्याह्न भोजन योजना में अंडा फिर से शामिल किया गया है। अब बच्चों को शुक्रवार के मेन्यू में उबला हुआ अंडा दिया जाएगा, जिससे उन्हें पोषक तत्व मिल सकें। यह निर्णय बर्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 6 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
मध्याह्न  भोजन में उबला अंडे खाएंगे बच्चे

बेतिया। प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के मीनू में फिर से अंडा शामिल कर लिया गया है। बच्चों को अब शुक्रवार के मेन्यू में पुन: अंडा दिया जाएगा। बच्चों को इस बार उबला हुआ अंडा दिया जाएगा। इससे मध्याह्न भोजन खाने वाले बच्चों को पोषक तत्व मिल सके। इसको लेकर मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना को निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में निदेशक ने कहा है कि केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से प्राप्त एडवाइजरी के आलोक में गत 11 मार्च 2025 द्वारा राज्य में बर्ड फ्लू के प्रकोप के कारण तत्काल प्रभाव से शुक्रवार के मीनू में अंडा हटाकर उसके स्थान पर मौसमी फल सेव या केला दिए जाने का आदेश जारी किया गया था।

वर्तमान में प्रासंगिक पत्र के माध्यम से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा यह परामर्श प्राप्त हुआ है कि अंडा को अच्छी तरह से साफ कर पूरी तरह से पकाकर खाना पूर्णत: सुरक्षित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।