हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का प्लास्टिक कोटेड मिलेगा अंकपत्र
Mirzapur News - यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को जारी किए गए, लेकिन अंकपत्र और प्रमाणपत्र अभी तक नहीं मिले हैं। छात्र ऑनलाइन प्राप्तांक डाउनलोड कर रहे हैं। इस बार प्लास्टिक कोटेड...

मिर्जापुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को भले ही जारी हो गया,लेकिन अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र जारी नहीं किए गए। परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राएं ऑनलाइन प्राप्तांकों के नंबर डाऊन लोडकर प्रवेश आदि में काम चल रहे हैं हालांकि परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने इस बार प्लास्टिक कोटेड अंकपत्र व प्रमाणपत्र जारी करने की घोषणा की है ताकि अंकपत्र पर प्रिंटिंग कभी उड़ने न पाए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने माया राम ने बताया कि इस बार प्लास्टिक कोटेड अंक तैयार करने में थोड़ा समय लगेगा। छात्र ऑनलाइन अपना प्राप्तांक डाउन लोडकर प्रवेश आदि के कार्य करवा रहे हैं।
यूपी बोर्ड से आने के बाद अंकपत्र का वितरण करवा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।