Fraudulent Youths Swindle Rs 6 Lakh from Birampur Service Center Operator व्यापारी से धोखाधड़ी कर जान से मारने की धमकी दी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFraudulent Youths Swindle Rs 6 Lakh from Birampur Service Center Operator

व्यापारी से धोखाधड़ी कर जान से मारने की धमकी दी

Hapur News - सिंभावली, संवाददाता।छह लाख रूपये ठग लिए। वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 6 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारी से धोखाधड़ी कर जान से मारने की धमकी दी

गांव बीरमपुर में जन सेवा केंद्र संचालक से छह लाख रूपये ठग लिए। वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त आजाद चौधरी ने बताया कि वह सिंभावली में स्थित हरोड़ा रोड पर जन सेवा केंद्र का संचालन करता है। कुछ दिन पहले पड़ोस के गांव सिखेड़ा निवासी कई युवकों द्वारा उससे लाखों रुपए लाखों की नगदी ठग ले गए। वापस मांगने पर आरोपी युवक उसको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़त ने बताया कि उसकी दुकान पर पहुंचे युवकों ने कहा कि एलईडी स्क्रीन लगवा लो, जिस पर विज्ञापन चलते हैं।

जिसके एवज में उससे कई बार में छह लाख 9 हजार रूपये की रकम ठग ली। पीडि़त व्यापारी ने कहा कि न तो एलईडी पर विज्ञापन चल रहे हैं, न ही कोई पैसा मिल रहा है। पीडि़त ने अपने पैसे मांगे तो आरोपी युवकों ने जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है की पीडि़त की तहरीर पर जांच की जा रही है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।