Physical Verification of Land for Industrial Corridor Near Purvanchal Expressway भूमि रजिस्ट्री के लिए प्रशासन ने किसानों से की वार्ता, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPhysical Verification of Land for Industrial Corridor Near Purvanchal Expressway

भूमि रजिस्ट्री के लिए प्रशासन ने किसानों से की वार्ता

Ghazipur News - भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से ठीक सटे औद्योगिक गलियारे की

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 6 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
भूमि रजिस्ट्री के लिए प्रशासन ने किसानों से की वार्ता

भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से ठीक सटे औद्योगिक गलियारे की भूमि के संबंध में सोमवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, भू-राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी और एसडीएम डा. हर्षिता तिवारी ने जमीनों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान जमीन रजिस्ट्री करने के लिए किसानों से वार्ता की। बता दें कि औद्योगिक गलियारे के लिए क्षेत्र के सोनाड़ी, वाजिदपुर, भोपतपुर, मच्छटी, चकबाला, चकडुमरिया, बघोती सहित कुल 13 गांवों की लगभग 393 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण होना है। इसमें से लगभग आधी भूमि की रजिस्ट्री पुरी हो चुकी है। चकबाला, चकडुमरिया एवं बघोती मौजे से जुड़े किसानों ने सर्किल रेट बढ़ाए जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है।

हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में एडीएम वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, भू-राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी ने संबंधित मौजे के किसानों से वार्ता किया। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि इस मामले की रिपोर्ट शीघ्र उच्च न्यायालय को भेजी जाएगी। शीघ्र ही किसानों के मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में एसडीएम मुहम्मदाबाद डा. हर्षिता तिवारी ने बताया कि अभी तक 128 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री पुरी हो चुकी है और सम्बन्धित किसानों को भुगतान उनके खाते में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्किल रेट के सम्बन्ध में निर्देश मिलते ही शेष किसानों की भूमि रजिस्ट्री करा ली जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार रामजी, स्थानीय राजस्व कर्मी और लेखपाल के अलावा गांव प्रधान जुबेर अहमद सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।