Missing Teen in Achalganj Parents Suspect Kidnapping and Murder लापता किशोर के परिजनों जताई हत्या की आशंका, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsMissing Teen in Achalganj Parents Suspect Kidnapping and Murder

लापता किशोर के परिजनों जताई हत्या की आशंका

Unnao News - अचलगंज में एक सप्ताह पहले लापता हुए किशोर शुभ का अब तक कोई पता नहीं चला है। परिजनों ने एसपी को पत्र सौंपकर अपहरण और हत्या की आशंका जताई है। शुभ 29 अप्रैल को पिता की दुकान जाने निकला था लेकिन वापस नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 6 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
लापता किशोर के परिजनों जताई हत्या की आशंका

अचलगंज। एक सप्ताह पहले लापता हुए किशोर का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने अपहरण क र हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए एसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। 29 अप्रैल को बेथर निवासी अनूप सविता का पुत्र शुभ उर्फ घर से गांव मेंही पिता की दुकान जाने को निकला था और अचानक गायब हो गया। शाम को चौकी के सामने स्थित सैलून बंद कर जब अनूप घर लौटे, पत्नी ने पुत्र के बारे में पूछा, पिता सकते में आ गए बताया कि वह दुकान पहुंचा ही नहीं। रात भर पुत्र की संभवित स्थानों पर तलाश के बाद भी शुभ नहीं मिला।

30 अप्रैल को पिता ने अचलगंज थाने जाकर गुमशुगदी दर्ज करायी थी, आरोप है कि पुलिस कोई भी प्रयास नहीं कर रही है। सोमवार को पिता अनूप सविता ने एसपी को पत्र देकर लापता पुत्र को ढूंढने की गुहार लगाई। जिसमें पुत्र का अपहरण कर हत्या की आशंका जताई है। इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने बताया कि उसे ढूढ़ने में पुलिस सक्रिय है। सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।