एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
राजधनवार के आदर्श कॉलेज एनएसएस इकाई द्वारा बरजो गांव में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ। प्राचार्य प्रो. डॉ बिमल कुमार मिश्र ने समाजसेवा की महत्ता पर जोर दिया। स्वयंसेवकों ने सामाजिक...

राजधनवार। आदर्श कॉलेज राजधनवार एनएसएस इकाई द्वारा बरजो गांव में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सोमवार को हुआ। इस दौरान मौके पर प्राचार्य प्रो. डॉ बिमल कुमार मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना में रहते हुए नि:स्वार्थ भाव से समाजहित में कार्य करते हैं। समाजसेवा ही सच्ची सेवा है। स्वयंसेवकों में राष्ट्र की दशा और दिशा बदलने की अदभुत क्षमता है। एनएसएस पदाधिकारी डॉ रोशन कुमार ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को समझने, जागरूकता फैलाने और उनके समाधान के लिए ठोस दिशा में कार्य किया गया। कार्यक्रम में डॉ कन्हैया प्रसाद राय ने भी कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है।
इसमें युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। स्वयंसेवक रौनक मिश्रा, दिलीप कुमार, सिमरन कुमारी, मुस्कान कुमारी, आलिया प्रवीण, ब्यूटी कुमारी, खुशबू कुमारी, सुप्रिया कुमारी और फ्रूटी कुमारी ने शिविर के सात दिनों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन बबली कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ रोशन ने किया। समारोह में पूनम, मधु, शिवशंकर मिश्रा, कृति पाण्डेय, मनीषा, श्रुति, राहुल, प्रदीप, सुनील पूजा, माही समेत कॉलेज के शिक्षक समेत दर्जनों राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।