Action Taken Against Absent Police Officers at Complete Resolution Day कमिश्नर के निर्देश पर एसडीएम ने चार थानाध्यक्षों का जबाब तलब किया, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAction Taken Against Absent Police Officers at Complete Resolution Day

कमिश्नर के निर्देश पर एसडीएम ने चार थानाध्यक्षों का जबाब तलब किया

Pilibhit News - संपूर्ण समाधान दिवस में चार थानाध्यक्षों की गैरहाजिरी पर जवाब तलब किया गया है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और एसडीएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 6 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
कमिश्नर के निर्देश पर एसडीएम ने चार थानाध्यक्षों का जबाब तलब किया

संपूर्ण समाधान दिवस में गैरहाजिर रहने वाले चार थानाध्यक्षों से जवाब तलब किया गया है। कमिश्नर के निर्देश पर एसडीएम ने चारों थानाध्यक्षों को नाटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। कार्यवाही से हड़कंप है। बीसलपुर में बीते शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयीं मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने सभी विभागों के अधिकारियों की जब हाजिरी देखी। तो सर्किल के चारों थानाध्यक्षों के अलावा अन्य विभागों के भी अधिकारी मौजूद नहीं थे। जिस पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों की मौजूदगी न होने पर एसडीएम को जबाब तलब किये जाने के निर्देश दिये। कमिश्नर के निर्देश पर एसडीएम नागेन्द्र पाण्डेय ने बरखेड़ा, बीसलपुर, दियोरिया कलां, बिलसण्डा के थानाध्यक्षों के अलावा चार अन्य अधिकारियों को नोटिस देकर जबाब तलब किया है।

एसडीएम नागेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कमिश्नर के आदेश पर अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का जबाब तलब किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।