Tragic Accident 4-Year-Old Girl Dies Under Car in Saidpur कार के नीचे आने से मासूम की मौत, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Accident 4-Year-Old Girl Dies Under Car in Saidpur

कार के नीचे आने से मासूम की मौत

Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के जेवल स्थित खानपुरवा में सोमवार

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 6 May 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
कार के नीचे आने से मासूम की मौत

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के जेवल स्थित खानपुरवा में सोमवार को नाना द्वारा चार पहिया वाहन बैक करते समय चार साल की मासूम गाड़ी के नीचे आ गई। उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वो उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रामपुर माझा थाना क्षेत्र के जेवल के खनपुरवा गाँव निवासी शमीम खान का दामाद अमजद खान सउदी अरब में नौकरी करता है। जिसके चलते उनकी बेटी व नातिन यहीं पर रहते हैं। शमीम भाड़ा पे अपनी निजी गाड़ी चलाने का कार्य करते थे। सोमवार को भी समीम क़ो गाड़ी लेकर एक शादी में जाना था।

जिसके लिए वो स्कॉर्पियो घर से निकाल रहा था। गाड़ी निकालने के लिए वो बैक कर रहा था, उसी समय पीछे खेल रही अपनी 4 साल की नातिन अलाना खान को वो नहीं देख सका और वो गाड़ी के नीचे आ गई। ये देखकर लोग शोर मचाते हुए दौड़े लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन किसी उम्मीद में उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजन बिना पुलिस को सूचित किए शव को लेकर रोते बिलखते हुए घर चले गए। मां का रो-रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।