यूपी पुलिस में ताबड़तोड़ तबादले, 14 के बाद अब 10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर
UP IPS Transfer List: यूपी पुलिस विभाग में योगी सरकार ने फिर फेरबदल हुआ है। देर रात 14 आईपीएस ट्रांसफर के बाद अब मंगलवार सुबह 10 और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं।

UP IPS Transfer List: यूपी पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ तबादले हो रहे हैं। योगी सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों के बाद अब 10 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। आईपीएस नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक को यूपी 112, लखनऊ बनाया गया है। वहीं श्री प्रशान्त कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, (प्रशासन) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ, केएस इमैन्युअल को पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध संगठन लखनऊ बनाया गया है।
वहीं उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, रोहन पी कनय, को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीटीएस गोरखपुर के रूप में नई तैनाती मिली है। राजीव नारायण मिश्र कोअपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, शिवहरि मीणा को पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं, मुख्यालय लखनऊ की तैनाती मिली है।
सत्येन्द्र कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक को पीटी एस मेरठ की जिम्मेदारी मिली है। राजेश कुमार सक्सेना को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ, विकास कुमार वैद्य को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ उप निदेशक पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाया गया है।
इससे पहले योगी सरकार ने सोमवार को देर रात सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। बदले गए जिलों में मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, कौशांबी, इटावा, फतेहपुर, संतकबीरनगर और अयोध्या के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। वहीं वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी मोहित गुप्ता का तबादला कर उन्हें प्रदेश का गृह सचिव बनाया गया है। कौशांबी के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एसएसपी इटावा, गाजियाबाद में तैनात पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार-द्वितीय को पुलिस अधीक्षक कौशांबी, फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। एसपी रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीना को एसपी संतकबीरनगर और लखनऊ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन से एसपी रेलवे गोरखपुर बनाया गया है। पीएसी 35वीं वाहिनी लखनऊ में तैनात सेनानायक अनूप कुमार सिंह को एसपी फतेहपुर बनाया गया है।