Jharkhand MLA Samir Kumar Mohanty Advocates for Para Teachers Amid Job Termination Orders चाकुलिया: एकीकृत पारा शिक्षक संघ ने विधायक समीर कुमार मोहंती को ज्ञापन सौंपा, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJharkhand MLA Samir Kumar Mohanty Advocates for Para Teachers Amid Job Termination Orders

चाकुलिया: एकीकृत पारा शिक्षक संघ ने विधायक समीर कुमार मोहंती को ज्ञापन सौंपा

चाकुलिया: विधायक समीर कुमार मोहंती ने पारा शिक्षक संघ के नेताओं से मुलाकात की। ज्ञापन में कहा गया कि 38 पारा शिक्षकों को कार्य मुक्त किया गया है क्योंकि उनके प्रशिक्षण प्रमाण पत्र को मान्यता नहीं दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 6 May 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: एकीकृत पारा शिक्षक संघ ने विधायक समीर कुमार मोहंती को ज्ञापन सौंपा

चाकुलिया: बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय सचिव समीर कुमार मोहंती को एकीकृत पारा शिक्षक संघ के पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव गोविन्द गोप एवं कल्याण घोष के नेतृत्व में मंगलवार को उनके आवासीय कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षा विभाग द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला के 38 पारा शिक्षक और शिक्षिकाओं को कार्य मुक्त करने का आदेश जारी किया गया है। इन पारा शिक्षक और शिक्षिकाओं के प्रयाग महिला विद्यापीठ इलाहाबाद के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र को मान्यता नहीं दी गई है। इसी कारण इन्हें कार्य मुक्त किया जा रहा है। जबकि उक्त शिक्षक और शिक्षिकाएं विगत 15 - 20 वर्षों से विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं।

विधायक समीर कुमार मोहंती ने पारा शिक्षक और शिक्षिकाओं को भरोसा दिया कि इस मामले को वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराएंगे और अनुरोध करेंगे कि इन पारा शिक्षक और शिक्षिकाओं को कार्य मुक्त नहीं किया जाए। ज्ञापन सौंपने के मौके पर पायो टुडू, मिनाक्षी बाग,मेरी मुर्मु, कलावती टुडू,चांदनी मुर्मू सहित जिला कमेटी के पारा शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।