Residents of Badnadhura Demand Land Rights and Ownership in Kotabagh बदनधूरा हरिनगर को मिले भूमिधरी और मालिकाना हक, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsResidents of Badnadhura Demand Land Rights and Ownership in Kotabagh

बदनधूरा हरिनगर को मिले भूमिधरी और मालिकाना हक

कोटाबाग के बदनधूरा हरिनगर के निवासियों ने भूमिधरी और मालिकाना हक की मांग की है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष एस लाल ने कहा कि आज़ादी से पहले बसे गांव के लोग आज भी ज़मीन के मालिक नहीं हैं और सरकारी योजनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 6 May 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
बदनधूरा हरिनगर को मिले भूमिधरी और मालिकाना हक

कोटाबाग। बदनधूरा हरिनगर के निवासियों को भूमिधरी और मालिकाना हक देने की मांग की गई है। मालिकाना हक संघर्ष समिति अध्यक्ष एस लाल बैठक कर कहा कि आज़ादी से पहले बसे गांव को आज भी सरकार ने भूमिधरी अधिकार व मालिकाना हक़ नही गया है। भले ही वे गुज़र बसर कर रहे हैं लेकिन गांव के लोग आज भी ज़मीन के मालिक नही है । सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नही मिल रहा है, बैंक से ऋण बच्चों के प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि तक हरिनगर गांव के वासिन्दो को नही मिल पा रही है ।

वही अनुसूचित जाति के तथा अन्य समान्य वर्ग के गरीब भूमिहीन परिवार बेनाप वन पंचायत एवं गोचर पनघट की भूमि मे काबिज 50-60 वर्षो से परदेश मे रहते चले आ रहे है उन्हे भी मालिकाना हक नही दिया गया है। बैठक में नारायण राम, रमेश चंद्र, ललित कुमार, कैलाश आर्य, पीताम्बर, गणेश आर्य, ख्याली राम, गोपाल राम, तिलोक चंद, देवेन्द्र कुमार, दानीराम, कमल राम, दयाल, दिनेश चन्द्र, मोहन चन्द्र, मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।