फरीदाबाद में भड़काऊ पोस्टर लगाने वाले कौन? 70 से पूछताछ,फिर भी पुलिस के हाथ खाली
गुरुवार रात शरारती तत्व ने पर्वतीय कॉलोनी के सुंदर कॉलोनी में एक समुदाय के घर,उनसे जुड़े करीब चार शिक्षण संस्थान बाहर भड़काऊ पोस्टर चस्पा कर दिया था। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सुंदर कॉलोनी स्थित शिक्षण संस्थान समेत घरों के बाहर भड़काऊ पोस्टर चस्पाने के मामले में पुलिस ने 70 लोगों से पूछताछ की है। पुलिस विभन्न पहलूओं से जांच में जुटी है। गुरुवार रात शरारती तत्व ने पर्वतीय कॉलोनी के सुंदर कॉलोनी में एक समुदाय के घर,उनसे जुड़े करीब चार शिक्षण संस्थान बाहर भड़काऊ पोस्टर चस्पा कर दिया था। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने आमजनों को समझाकर शांति और सोहार्द बनाने की अपील की। साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मामले में अभी तक 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। साथ ही 70 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा रही है।
बीते हफ्ते कुछ उपद्रवी तत्वों ने पर्वतीय कॉलोनी के नजदीक सुंदर कॉलोनी में एक विशेष समुदाय के घर के बाहर उत्तेजित करने वाले पोस्टर चिपका दिए थे। ये पोस्टर कॉलोनी के एक धार्मिक स्थल और तीन-चार घरों पर भी लगाए गए थे। इस मामले में एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सारन थाने में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।