जर्जर क्वार्टरों का मरम्मत या नए क्वार्टरों का निमार्ण की मांग,मेंस यूनियन ने लिखा डीआरएम को पत्र
चक्रधरपुर रेलवे मेंस यूनियन ने डीआरएम को पत्र लिखकर रेलवे कालोनियों के जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत की मांग की है। मनोज कुमार सिंह ने जर्जर क्वार्टरों की स्थिति का हवाला देते हुए नई आवासों का निर्माण...

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेलवे कोलोनी सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों के रेलवे कालोनियों के क्वार्टरों की जर्जरावस्था को लेकर मेंस यूनियन ने डीआरएम को पत्र लिखकर क्वार्टरों की हालात सुधारने की मांग की है। मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह ने डीआरएम को पत्र लिखकर चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय सहित झारसुगुड़ा, राउरकेला, डांगुआपोशी, सीनी, टाटानगर एवं मंडल के सुदुरवर्ती स्टेशनों के जर्जर क्वार्टरों की शीघ्र मरम्मत अथवा काफी जर्जर हो गए क्वार्टरों को तोड़ कर नए क्वार्टर बनाकर जरुरत मंद रेल कर्मियों को आबंटन करने की मांग की है। उन्होंने सीनी स्टेशन के रेलवे कालोनी के क्वार्टर क्रमांक ई/307/1 जर्जर क्वार्टर का छज्जा गिरने के कारण रेल कर्मी की पत्नी के घायल होने की घटना का हवाला देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाओं का पूनर्रावृति न हो इसके लिए रेल प्रशासन जर्जर क्र्वाटरों की मरम्मत के क्षेत्र में शीघ्र आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि मंडल में सैकड़ों ऐसे क्वार्टर परित्यक्त पड़े हुए हैं। उन्हें तोड़कर नए क्वार्टरों का निर्माण कराए जाने की मांग की है। बतातें चलें की चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने दर्जनों क्वार्टर जो काफी जर्जरावस्था में है। कुछ क्वार्टरों में गैर रेल कर्मी किराए में रह रहे हैं। डीआरएम ने क्र्वाटरों का सर्वे कराने का आदेश दिया था। स्टेशन में कुछ रेलकर्मियों को एलाट किए गए क्वार्टरों में गैर रेल कर्मियों के रहने की बात सामने आई है। बताया जाता है बिना कोई रखरखाव तथा मरम्मत के इन क्वार्टरों में लोगों के रहने के कारण क्र्वाटरों में कभी भी बड़े हादसे होने की संभावना है। इसके चलते जर्जर क्वार्टरों का मरम्मत या काफी जर्जर हो गए क्वार्टरों को तोड़ कर नए क्वार्टर बनाने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।