डेंगू से निपटने को अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
चम्पावत स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है। विभाग ने जिले के पांच अस्पतालों में 26 आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। सभी ब्लॉकों में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जिसमें सीएचओ,...

चम्पावत। चम्पावत स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है। विभाग ने जिले के पांच अस्पतालों में 26 आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। जिले के चारों ब्लॉक में एक-एक रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन किया गया है। सीएमओ डॉ.देवेश चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल चम्पावत, उप जिला अस्पताल लोहाघाट व टनकपुर में छह-छह और पाटी व बाराकोट अस्पताल में चार-चार आइसोलेशन वार्ड शामिल हैं। इन आइसोलेशन वार्ड में मच्छरदानी लगाने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। बताया कि जिले के चारों ब्लॉक में एक-एक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है। इस टीम में सीएचओ, आशा, एएनएम व स्टाफ नर्स को शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।