Court Assault Case Four Charged After Attack on Witness in Khatima मारपीट करने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCourt Assault Case Four Charged After Attack on Witness in Khatima

मारपीट करने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

खटीमा में कोर्ट परिसर में गवाह अंकिता पर प्रतिवादी पक्ष द्वारा जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। अंकिता ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके पति के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 6 May 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट करने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

खटीमा। कोर्ट परिसर में मारपीट गवाह के साथ प्रतिवादी पक्ष द्वारा मारपीट मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। पीड़िता अंकिता ने सोमवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खटीमा में अंकिता बनाम राजगौरव सोनकर के वाद में धारा-223 के तहत बीएनएसएस कराने आई थी तभी राजगौरव सोनकर व उसके साथी मनीष ऐरी, रोहित चौधरी व रजीत सिंह मल्ली व अन्य ने न्यायालय से नीचे आते समय जान से मारने की नीयत से हाथो में पहने लोहे के कड़े से हमला कर दिया। अंकिता ने तहरीर में कहा कि आरोपियों ने उसके पति मनीष निमोरिया के बाल खीचकर लात घूसो से मारा पीटा व उसके पेट में गौरव सोनकर ने लात मारी तथा गन्दी गन्दी गालियां दी।

न्यायालय में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने व वकीलो ने बमुश्किल मिलकर बीच बचाव कराया। उक्त लोग आपराधिक किस्म के व्यक्ति है तथा जिनके खिलाफ न्यायालय में कई मुकदमें विचाराधीन है। अभियुक्त द्वारा प्रार्थिनी व उसके पति को धमकी दी कि तुझे गोली से जान से खत्म कर दूंगा।वारदात के बात सभी आरोपी एक कार से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों गौरव सोनकर,रोहित चौधरी,रंजीत सिंह उर्फ मल्ली,मनीष ऐरी पर धारा 115,351(3),352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।