Water Drainage Issues in Kamhariya Mohalla Mauf Residents Face Health Risks कम्हरिया मोहल्ले में जलनिकासी के नहीं हैं मुकम्मल इंतजाम, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsWater Drainage Issues in Kamhariya Mohalla Mauf Residents Face Health Risks

कम्हरिया मोहल्ले में जलनिकासी के नहीं हैं मुकम्मल इंतजाम

Mau News - मऊ के कम्हरिया मोहल्ले में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गंदे पानी का जमाव हो रहा है, जिससे संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 6 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
कम्हरिया मोहल्ले में जलनिकासी के नहीं हैं मुकम्मल इंतजाम

मऊ। नगर क्षेत्र के कम्हरिया मोहल्ले में गंदे पानी की निकासी के लिए मुकम्मल इंतजाम नहीं किया गया है। नाले का निर्माण नहीं होने से घरों का गंदा पानी आसपास के पोखरे और गड़ही में जमा हो जाता है। वहीं, पोखरे और गड़ही में जमा इस गंदे पानी से संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है। समस्या समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। नगर पालिका क्षेत्र के कम्हरिया मोहल्ले में पांच हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।

यहां की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होना है। नगर पालिका प्रशासन की तरफ से अबतक नाले का निर्माण नहीं कराया गया है। स्थानीय मोहल्ले के निवासी रामशब्द, फेकू, अक्षयवर, दयानिधि ने बताया अबतक मोहल्ले के लोग जलनिकासी की समस्या से वर्षों से परेशान हैं। वहीं, मोहल्ले में साफ-सफाई के भी मुकम्मल इंतजाम नहीं हैं। पोखरों और गड्ढों में गंदा पानी एकत्र होने और मुकम्मल तरीके से साफ-सफाई नहीं होने से संक्रामक रोगों के फैलने का भी भय बना है। पानी से भरे पोखरे और गड्ढे अब हादसे का भी सबब बन रहे हैं। अभी तीन सप्ताह पहले पड़ोस के घर का एक बच्चा खेलते हुए पोखरे के पास गया और पोखरे में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। पोखरे और गड्ढे में भरे गंदे पानी अब हादसे का भी सबब बन रहे हैं। इसलिए पोखरे और गड्ढे की साफ-सफाई कराना आवश्यक है, जिससे लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। स्थानीय लोगों ने बताया मोहल्ले की समस्या को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है, बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। बोले लोग मोहल्ले में जलजमाव और गंदगी के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालत ये है कि दिन ढलते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। वहीं मुकम्मल ढंग से साफ-सफाई भी नहीं की जाती है। साथ ही मोहल्ले में मच्छररोधी दवा का भी छिड़काव भी नहीं किया जाता है। -श्याम चौहान। पोखरे और गड्ढे में पानी भर जाने से बारिश के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में मोहल्ले के अंदर आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। रास्ता भी काफी बदहाल है। -रघुनाथ। मोहल्ले में रोशनी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। नगर पालिका प्रशासन की तरफ से अंदर गलियों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है। सिर्फ सड़क पर ही स्ट्रीट लाइट है, इस कारण रात में अंधेरे के कारण परेशानी उठानी पड़ती है। -गुड्डी। अधिकतर लोगों का राशन कार्ड अबतक नहीं बन सका है। राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक पात्रों का रोशन कार्ड नहीं बनाया गया है। इसके कारण गरीब पात्रों को राशन नहीं मिल रहा है। -लाची देवी मोहल्ले में वृद्धा पेंशन के लिए भी पात्रों की तरफ से विभाग में आवेदन दिया गया है, लेकिन अबतक जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। 60 से ऊपर के बुजुर्गों को पेंशन के अभाव में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पात्रों बुजुर्गों को पेंशन जल्द से जल्द प्रदान किया जाना चाहिए। -रामचंद्र। मोहल्ले में पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका का समरसेबल काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है। समरसेबल को सही कराने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग को अवगत कराया, लेकिन अबतक सही नहीं किया गया है। इस कारण पेयजल की भी काफी गंभीर समस्या है। -सोनबरसी। मुकम्मल तरीके से नहीं होती साफ-सफाई मोहल्ले में नगर पालिका की तरफ से मुकम्मल साफ-सफाई नहीं कराई जाती है। साथ ही मच्छररोधी दवाओं का भी सही तरीके से छिड़काव नहीं किया जाता है। इस कारण मोहल्लेवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले में कूड़ा उठाने के लिए कूड़ादान भी नहीं रखा गया है। गली के अंदर तो स्थिति और अधिक खराब है। सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के दिनों में लोगों को उठानी पड़ती है। छह माह से खराब पड़ा है समरसेबल मोहल्ले के अंदर की आबादी के पेयजल के लिए पालिका की तरफ से समरसेबल लगाया गया है, लेकिन यह समरसेबल पिछले छह माह से खराब पड़ा हुआ है। मोहल्ले के लोग किसी तरह से इधर-उधर से पेयजलापूर्ति का इंतजाम करते हैं। वहीं, दूसरे मोहल्ले के ट्यूबवेल से पेयजलापूर्ति किसी तरह से किया जाता है, लेकिन दूसरे ट्यबवेल पर लोड अधिक बढ़ने के कारण पर्याप्त पानी नहीं आता है। गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उच्चधिकारियों को अवगत कराया गया जलनिकासी की समस्या को लेकर पालिका के उच्चधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही सर्वे करके जलनिकासी की मुकम्मल व्यवस्था कर दी जाएगी। वहीं पेयजल के लिए भी इंतजाम किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों को सभी जनसुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही सभी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। -अशोक कुमार, सभासद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।