केरेडारी के बेलतु में भव्य कलश यात्रा के साथ यज्ञ आरंभ
केरेडारी के बेलतु गांव में नव निर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 951 महिलाएं और कन्याएं शामिल हुईं। श्रद्धालुओं ने जल लेने के लिए घाघरा डैम तक यात्रा की।...

केरेडारी। प्रतिनिधि प्रखण्ड के बेलतु गांव के बाजार टांड में नव निर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में गेरुवा रंग बिरंगे परिधान में बेलतु ,जमीरा,उपरोल आदि गांव के 951 महिलाएं व कुमारी कन्याएं शामिल हुई। कलश यात्रियों के साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं ने जल लेने के लिए जमीरा गांव होते हुए भोलेनाथ के जयकारे लगाते प्रखण्ड चर्चित घाघरा डैम पंहुचे । जहां यज्ञाचार्य आचार्य डॉक्टर चक्रपाणी महाराज जी के वेदमंत्रोचार्य के साथ पूजा अर्चना कर कलश में जल भरवाया गया। कलश में जल लिए कई गांव के भ्रमण करते हुए श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुचे ।
जहां पर यगाधीश श्री मौनी बाबा सह अवधेश दास जी महाराज ने मंत्रोच्चार के साथ कलश को स्थापित किया गया।इस यात्रा में विधायक रौशनलाल चौधरी ने कहा कि इस तरह के यज्ञ करने से क्षेत्र में किसी तरह का रोग,दु:ख नहीं आता है और क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि होती है। यह यज्ञ 5 मई से 11 मई तक चलेगा। इस यज्ञ के प्रवचन कर्ता श्री अर्जुनानन्द जी महाराज और कथा वाचिका आराध्या शास्त्री होंगे ।आज संध्या में भजन कीर्तन मंडली के द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा।इस मौके पर दिनेश साव, जीतनी देवी,नीतू कुमारी,लोकनाथ राणा,संजय कुमार भारती, पप्पू कुमार,विकास कुमार,सीटन साव,नरेश महतो, पंकज साहा, अमित गुप्ता,गुरूदयाल साव,महेश राम,गीता देवी,मंजू कुमारी,जीतेन्द्र कुमार,सीतल राम,हेमराज साव,बजरंगी साव,छूठ साव,गोपाल कुमार,मोहन साव,निरंजन साव आदि सैकड़ो श्रद्धालु शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।