Standing Committee of Parliament asks details about action on social media platforms after Pahalgam attack पहलगाम हमले के बाद देश विरोधी पोस्ट कर रहे कुछ इन्फ्लूएंसर्स, संसदीय समिति में मांगी एक्शन रिपोर्ट, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsStanding Committee of Parliament asks details about action on social media platforms after Pahalgam attack

पहलगाम हमले के बाद देश विरोधी पोस्ट कर रहे कुछ इन्फ्लूएंसर्स, संसदीय समिति में मांगी एक्शन रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी रख रही है। कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के खिलाफ सामग्री पोस्ट करने के बाद देश में कई सोशल मीडिया हैंडल को प्रतिबंधित भी कर दिया गया है।

Jagriti Kumari भाषा, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद देश विरोधी पोस्ट कर रहे कुछ इन्फ्लूएंसर्स, संसदीय समिति में मांगी एक्शन रिपोर्ट

पहलगाम हमले के बाद बनी नाजुक स्थिति के बाद अब हिंसा भड़काने वाले पोस्ट कर रहे इन्फ्लूएंसर्स पर गाज गिर सकती है। जानकारी के मुताबिक संसद की एक स्थाई समिति ने सोशल मीडिया की निगरानी करने वाले दो प्रमुख मंत्रालयों से पहलगाम आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय हित के खिलाफ काम करते हुए प्रतीत होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इन्फ्लुएंसर के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में विवरण मांगा है। सूत्रों ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संचार और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति ने इस बात को अपने संज्ञान में लिया है कि देश में कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मंच देश के हित के खिलाफ काम कर रहे हैं जिससे हिंसा भड़कने की संभावना है।

समिति ने सूचना और प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयों को लिखे एक पत्र में आईटी अधिनियम 2000 और सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के तहत ऐसे मंचों पर प्रतिबंध लगाने के लिए की गई की जाने वाली कार्रवाई का विवरण मांगा है। सूत्रों ने बताया कि यह चिट्ठी दोनों मंत्रालयों के संबंधित सचिवों को भेजा गया है और उनसे आठ मई तक ब्योरा देने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:UN चीफ ने भी की पहलगाम हमले की निंदा, पाक को लताड़ा;नागरिकों को निशाना बनाना गलत
ये भी पढ़ें:भारत को पूरा समर्थन; पाक से तनाव के बीच दोस्त पुतिन ने पीएम मोदी से की बात
ये भी पढ़ें:गंभीरता नहीं समझते? पहलगाम मामले में PIL दाखिल करने पर SC ने वकील को लताड़ा

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के खिलाफ सामग्री पोस्ट करने के बाद कई सोशल मीडिया हैंडल को देश में प्रतिबंधित कर दिया गया है। बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे। भारत ने सीमा पार आतंकवाद पर कड़ा संदेश देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन लिए हैं।