UN Secretary General Antonio Guterres condemned the Pahalgam attack voiced concern over tensions between India Pakistan UN चीफ ने भी की पहलगाम हमले की निंदा, पाक को लताड़ा; नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़UN Secretary General Antonio Guterres condemned the Pahalgam attack voiced concern over tensions between India Pakistan

UN चीफ ने भी की पहलगाम हमले की निंदा, पाक को लताड़ा; नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 पर्यटकों समेत कुल 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े ऐक्शन लिया हैं, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव दिन-ब-गिन बढ़ता ही जा रहा है।

Pramod Praveen पीटीआई, संयुक्त राष्ट्रMon, 5 May 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
UN चीफ ने भी की पहलगाम हमले की निंदा, पाक को लताड़ा; नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य

संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। सोमवार को उन्होंने एक संक्षिप्त बयान जारी कर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को भी कम करने का आह्वान किया है। उन्होंने बयान में दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने और युद्ध की कगार से पीछे हटने का आह्वान किया है। गुटेरेस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "दोनों पक्ष कोई गलती न करें। सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं है।"

गुटेरेस ने कहा कि वे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद की कठोर भावनाओं को समझते हैं। उन्होंने दोबारा कहा कि वह उस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा, "नागरिकों को निशाना बनाना हर हाल में अस्वीकार्य है - और जिम्मेदार लोगों को विश्वसनीय और कानूनी तरीकों से न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।"

UN किसी भी शांति पहल का समर्थन करने को तैयार

उन्होंने शांति स्थापना के प्रयासों में दोनों सरकारों को अपने अच्छे कार्याकलाप की पेशकश दोहराई। उन्होंने कहा, "संयुक्त राष्ट्र किसी भी ऐसी पहल का समर्थन करने के लिए तैयार है जो तनाव कम करने, कूटनीति और शांति के लिए नई प्रतिबद्धता को बढ़ावा दे के।"

बैठकों का दौर, मॉकड्रिल के निर्देश

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। उससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। समझा जाता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को सशस्त्र बलों की युद्ध तत्परता के बारे में जानकारी दी। यह बैठक वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद हुई।

ये भी पढ़ें:भारत-पाक टेंशन के बीच MHA का बड़ा कदम, राज्यों को दिए मॉकड्रिल करने के निर्देश
ये भी पढ़ें:पाक को आर्थिक झटका देने की तैयारी में भारत, एशियाई बैंक से फंडिंग रोकने को कहा
ये भी पढ़ें:आर्थिक रूप से कंगाल पाकिस्तान का होगा हाल बेहाल! रोक दी जाएगी ADB की फंडिग?
ये भी पढ़ें:दिल पर पत्थर रखकर दोनों बच्चों को सना ने पाकिस्तान भेजा, बार्डर पर फूट-फूटकर रोई

इससे पहले, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री को अरब सागर के महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था। उधर, पाकिस्तान के नौसैन्य अभ्यास के मद्देनजर भारतीय नौसेना अरब सागर में हाई अलर्ट पर है, वहीं भारतीय वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान लंबी दूरी की उड़ानें भर रहे हैं। रक्षा सचिव के साथ प्रधानमंत्री की बैठक के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में ‘‘सीमा पार संबंधों’’ का हवाला देते हुए भारत ने हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का संकल्प जताया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।