Nirmala Sitharaman demands ADB to cut Pakistan funding amid india pak tension आर्थिक रूप से कंगाल पाकिस्तान का होगा हाल बेहाल! रोक दी जाएगी ADB की फंडिग?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Nirmala Sitharaman demands ADB to cut Pakistan funding amid india pak tension

आर्थिक रूप से कंगाल पाकिस्तान का होगा हाल बेहाल! रोक दी जाएगी ADB की फंडिग?

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा कई कड़े फैसले लिए गए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
आर्थिक रूप से कंगाल पाकिस्तान का होगा हाल बेहाल! रोक दी जाएगी ADB की फंडिग?

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच अब पाक को एक और झटका लग सकता है। खबर है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियाई विकास बैंक (ADB) के प्रेसिडेंट मासातो कांडा के साथ बैठक में बैंक को पाकिस्तान को दिए जाने वाले अपने फंड में कटौती करने की मांग रखी है। अगर ऐसा होता है तो पहले से ही आर्थिक रूप से बर्बाद पाक की मुसीबत और बढ़ जाएगी। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा कई कड़े फैसले लिए गए हैं। हालांकि, वित्त मंत्रालय ने निर्मला सीतारमण द्वारा पाकिस्तान को दिए जाने वाले फंड में कटौती की मांग की खबरों का खंडन किया है।

क्या है डिटेल

सोमवार को इंडिया टुडे और एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की। समाचार आउटलेट के अनुसार, एडीबी प्रमुख के साथ अपनी बैठक के अलावा सीतारमण ने इतालवी वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोर्जेटी के साथ एक अलग बैठक में भी यही मांग दोहराई। इस बीच, एनडीटीवी ने यह भी बताया कि भारत अधिकारियों से पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ग्रे सूची में शामिल करने के लिए दबाव डाल रहा है, साथ ही देश में बहुपक्षीय फंडिंग प्रवाह की समीक्षा की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ें:इस साल के अंत तक बिक जाएगा यह सरकारी बैंक! अधिकारी ने दी जानकारी, क्या है योजना
ये भी पढ़ें:टाटा से मिला ₹1764 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में 20% का लगा अपर सर्किट, ₹55 है भाव

मूडीज ने भी चेताया

इधर, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से भारत में कोई बड़ी आर्थिक बाधा उत्पन्न नहीं होगी। हालांकि, यह पाकिस्तान के लिए झटका होगा क्योंकि इससे उसका विदेशी मुद्रा भंडार दबाव में आ सकता है और उसकी वृद्धि दर प्रभावित हो सकती है। रेटिंग एजेंसी मूडीज रेटिंग्स ने ‘भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से पाकिस्तान की वृद्धि पर असर’ शीर्षक से सोमवार को रिपोर्ट जारी की। इसमें कहा गया कि उसे भारत की आर्थिक गतिविधियों में कोई बड़ा व्यवधान उत्पन्न होने के आसार नहीं दिखते क्योंकि पाकिस्तान के साथ उसके आर्थिक संबंध बहुत मामूली हैं। वर्ष 2024 में भारत के कुल निर्यात में इसकी हिस्सेदारी 0.5 प्रतिशत से भी कम रही थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।