इस साल के अंत तक बिक जाएगा यह सरकारी बैंक! अधिकारी ने दी जानकारी, क्या है योजना
आज सोमवार को बैंक के शेयर कारोबार के दौरान 1.21% चढ़कर 80.84 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

IDBI Bank stake Sale: आईडीबीआई बैंक के प्राइवेटाइजेशन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबर है कि इस साल के अंत तक इसका विनिवेश हो जाएगा। दरअसल, फाइनेंशियल सर्विस डिपार्टमेंट के सचिव एम. नागराजू ने 5 मई को कहा कि आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी की स्ट्रैटेजिक बिक्री 2025 में पूरी हो जाएगी। आज सोमवार को बैंक के शेयर कारोबार के दौरान 1.21% चढ़कर 80.84 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
नागराजू ने क्या कहा?
नागराजू ने फर्स्ट रेजिडेंशियल मॉर्गेज बैक्ड सिक्योरिटी के लिस्टिंग समारोह के दौरान कहा, "आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी की बिक्री इस कैलेंडर वर्ष में पूरी हो जाएगी।" केंद्र और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) संयुक्त रूप से ऋणदाता में 61 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं, जिसमें सरकार के पास 30.48 प्रतिशत और बीमा फर्म के पास 30.24 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है। जनवरी 2023 में, सरकार को बैंक में 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के लिए कई अभिरुचि पत्र (ईओआई) प्राप्त हुए थे। शॉर्टलिस्ट किए गए बोलीदाता वर्तमान में उचित परिश्रम में लगे हुए हैं। बता दें कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र ने 47,000 करोड़ रुपये का विनिवेश और परिसंपत्ति मुद्रीकरण लक्ष्य रखा है। उम्मीद है कि आईडीबीआई बैंक लेनदेन अन्य विनिवेश योजनाओं के साथ-साथ इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सबसे महत्वपूर्ण योगदानकर्ताओं में से एक होगा।
मार्च तिमाही के नतीजे
आईडीबीआई बैंक का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 2,051 करोड़ रुपये रहा। बैंक का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,628 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 7,515 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 5,634 करोड़ रुपये रहा था। कुल आय बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 33,826 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 में 30,037 करोड़ रुपये थी।