GHCL Textiles Announced dividend with strong q4 result share price below 100 rupee 100 रुपये से कम की कीमत वाला स्टॉक डिमांड में, मजबूत Q4 रिजल्ट से कंपनी भी खुश, किया डिविडेंड का ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GHCL Textiles Announced dividend with strong q4 result share price below 100 rupee

100 रुपये से कम की कीमत वाला स्टॉक डिमांड में, मजबूत Q4 रिजल्ट से कंपनी भी खुश, किया डिविडेंड का ऐलान

100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक जीएचसीएल टेक्सटाइल्स (GHCL Textiles) के शेयरों की कीमतों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के तिमाही नतीजों से निवेशक काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। जीएचसीएल टेक्सटाइल्स ने सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 5 May 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
100 रुपये से कम की कीमत वाला स्टॉक डिमांड में, मजबूत Q4 रिजल्ट से कंपनी भी खुश, किया डिविडेंड का ऐलान

100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक जीएचसीएल टेक्सटाइल्स (GHCL Textiles) के शेयरों की कीमतों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के तिमाही नतीजों से निवेशक काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। जीएचसीएल टेक्सटाइल्स ने सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने बताया है कि सालना आधार पर उनका नेट प्रॉफिट 38.50 प्रतिशत बढ़ा है। जनवरी से मार्च 2025 के दौरान जीएचसीएल टेक्सटाइल का नेट प्रॉफिट 14.20 करोड़ रुपये रहा है। ऑपरेशन्स से कंपनी का रेवन्यू 283.61 करोड़ रुपये रहा है। जीएचसीएल ने बताया कि सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखनने को मिली है। इसी तिमाही नतीजों के साथ जीएचससीएल टेक्सटाइल्स ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनी कर रही IDL Explosives का अधिग्रहण, सोमवार को 8% चढ़ा भाव

एक पर कितने रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी?

जीएचसीएल टेक्सटाइल्स ने शेयर बाजारों को कहा है कि एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी यह डिविडेंड 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के हिसाब से देगी। कंपनी ने डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। अगर एजीएम में डिविडेंड देने पर आमसहमति बनी तो योग्य निवेशकों को यह 21 जुलाई 2025 या उसके बाद भुगतान कर दिया जाएगा।

यह दूसरी बार है जब कंपनी डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने इससे पहले 2024 में निवेशकों को डिविडेंड दिया था। तब एक शेयर पर कंपनी ने 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़ें:2900 रुपये तक जाएगा 8PM शराब बेचने वाली कंपनी का शेयर! एक्सपर्ट बुलिश

शेयर बाजार में कंपनी ने मचाई गदर

आज तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयरों पर भी पड़ा है। सोमवार को यह स्टॉक बाजार के बंद होने के समय पर बीएसई में 7.99 प्रतिशत की उछाल के साथ 87.75 रुपये के लेवल पर था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 16 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में जीएचसीएल टेक्सटाइल्स ने 6 प्रतिशत का ही रिटर्न दिया है। जोकि सेंसेक्स इंडेक्स के 9.37 प्रतिशत के सालाना रिटर्न से कम है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।