TB Free India Campaign Nutritional Support Distributed to TB Patients in Chakradharpur जब गांव और जिला टीम मुक्त बनेगा तभी भारत देश को टीबी मुक्त बना पाएंगे : जोबा, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTB Free India Campaign Nutritional Support Distributed to TB Patients in Chakradharpur

जब गांव और जिला टीम मुक्त बनेगा तभी भारत देश को टीबी मुक्त बना पाएंगे : जोबा

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों के बीच पोषण खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सांसद जोबा ने बताया कि टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 5 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
जब गांव और जिला टीम मुक्त बनेगा तभी भारत देश को टीबी मुक्त बना पाएंगे : जोबा

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर टीबी मरीजों के बीच पोषण खाद्य साम्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा उपस्थित थी। इस मौके पर चक्रधरपुर प्रखंड के चिन्हित 22 टीबी रोगियों के बीच सामुदायिक सहायता से पोषण खाद्य सामग्री का वितरण हुआ। इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि टीबी मुक्त अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए लोगों में टीबी के बारे में जागरूकता पैदा करनी होगी। गांव और जिला टीबी मुक्त बनेगा तब भारत देश को टीबी मुक्त बना पाएंगे। उन्हें बताना होगा कि इस बीमारी की रोकथाम संभव है।

इसका इलाज प्रभावी और सुलभ है तथा सरकार इस बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए नि:शुल्क सुविधा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि कुछ रोगियों और समुदायों में इस बीमारी को लेकर हीन भावना है और लोग इस बीमारी को कलंक के रूप में देखते हैं। यह भ्रम दूर करना होगा। सभी को यह जानकारी होनी चाहिए कि टीबी के कीटाणु हर व्यक्ति के शरीर में मौजूद होते हैं। किसी कारण वश जब किसी व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधी क्षमता कम हो जाती है तो व्यक्ति में यह रोग दिखाई देता है। इलाज से इस बीमारी से निश्चित रूप छुटकारा मिल सकता है। ये सभी बातें लोगों तक पहुंचनी चाहिए, तभी टीबी से प्रभावित लोग इलाज की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही सांसद ने कहा बीमार होने पर डाक्टर से इलाज कराये झाड़फूंक के चक्कर में रोग नहीं बढ़ाये। मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. आलोक रंजन महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंशुमन शर्मा, बलराज हिंदवार, मनोज भगेरिया, एके पांडेय, मंतोष प्रधान, सतीश भगेरिया, अकाउंटेंट मनोज कुमार साह, लैब टेक्नीशियन श्यामल साव, जगन्नाथ प्रसाद महतो, एएनएम इंदिरा कुमारी, नीलिमा खलखो, सीमा लकड़ा, सुनीता महतो समेत यक्ष्मा रोगी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।