Nainital Pensioners Association Meeting Protests Against Pension Issues and Condemnation of Violence पेंशनर्स की बैठक में राशिकरण कटौती और पेंशन वृद्धि पर चर्चा, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Pensioners Association Meeting Protests Against Pension Issues and Condemnation of Violence

पेंशनर्स की बैठक में राशिकरण कटौती और पेंशन वृद्धि पर चर्चा

नैनीताल में पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें राशिकरण कटौती की अवधि और पेंशन वृद्धि को लेकर रोष व्यक्त किया गया। महामंत्री ने बताया कि समिति की बैठकें जारी हैं। बैठक में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 5 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
पेंशनर्स की बैठक में राशिकरण कटौती और पेंशन वृद्धि पर चर्चा

नैनीताल। पेंशनर्स एसोसिएशन नैनीताल की बैठक सोमवार को जूनियर हाईस्कूल मल्लीताल में हुई। बैठक में राशिकरण कटौती की अवधि 10 वर्ष 8 माह किए जाने और पेंशन वृद्धि प्रत्येक पांच वर्ष में करने के लिए सरकार द्वारा गठित समिति की संस्तुति लागू नहीं किए जाने पर रोष जताया गया। महामंत्री बहादुर सिंह बिष्ट ने बताया कि समिति की दो बैठकें हो चुकी हैं। जल्द ही समिति की अन्य बैठक भी होगी। समिति अपनी संस्तुतियां शासन को प्रेषित करेगी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन का वार्षिकोत्सव नवंबर में नैनीताल क्लब में होगा। समारोह में मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।

समारोह के लिए समितियां गठित की गई हैं। बैठक में जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुई आतंकवादी घटना की घोर निंदा कर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। वहीं नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर रोष जताया गया। आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता उमेश जोशी एवं संचालन सचिव बहादुर बिष्ट ने किया। इस दौरान ललित पांडे, त्रिलोक रौतेला, चंद्रकान्ता खोलिया, मुन्नी थापा, रेखा त्रिवेदी, विनीत बिष्ट, शेर सिंह मेर, एचएस भैसोड़ा, लक्ष्मण नेगी, देवेंद्र जोशी, सुनील साह, दीपक साह, गिरीश जोशी, नरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।