बैंक के अंदर से उचक्कों ने पूर्व दरोगा के उड़ाए 50 हजार रुपए
हाजीपुर में एसबीआई बैंक के कैश काउंटर के पास से सेवानिवृत्त दरोगा से 50 हजार रुपए की चोरी हो गई। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसमें उचक्का दरोगा के पास खड़े होकर जैसे ही वह पैसे निकालते...
Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 6 May 2025 12:47 AM

हाजीपुर। नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित एसबीआई मेन ब्रांच के अंदर से कैश काउंटर के पास से उचक्कों ने सेवानिवृत्ति दरोगा से 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। घटना का पूरा वीडियो बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। बताया गया है कि उचक्का बैंक में प्रवेश करते ही पूर्व दरोगा के पास खड़े हो जाते हैं। जैसे ही दरोगा पैसा कैश काउंटर से निकलकर साइड हटते हैं। इसी दौरान पहले से घात लगाए उचक्का 50 हजार रुपया लेकर फरार हो जाता है। पूरी घटना मात्र 10 मिनट के अंदर में हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।