डीएमसीएच में न वैक्सीन पहुंची और न ही लाभार्थी
दरभंगा में 9 से 14 वर्ष की बच्चियों के लिए कैंसर से बचाव हेतु नि:शुल्क एचपीवी टीकाकरण कई हफ्तों से ठप है। डीएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सोमवार से टीकाकरण शुरू करने की बात कही गई थी, लेकिन...

दरभंगा। बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाने के लिए नौ से 14 वर्ष तक की बच्चियों का नि:शुल्क एचपीवी टीकाकरण पिछले कई हफ्तों से ठप है। डीआईओ डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा की ओर से सोमवार से डीएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल केंद्र पर छात्राओं का टीकाकरण शुरू करने की जानकारी दी गई थी। हालांकि सोमवार को अधीक्षक की ओर से तैनात की गईं नर्सिंग स्टाफ पूरे दिन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से स्थित टीकाकरण केंद्र पर पूरे दिन मौजूद थीं। बावजूद इसके शाम तक न ही टीकाकरण के लिए सिविल सर्जन कार्यालय से वैक्सीन उपलब्ध कराई गई और न ही छात्राओं को टीकाकरण के लिए वहां लाया गया।
टीकाकरण अभियान शुरू करने को लेकर डीएमसीएच प्रशासन को भी कोई सूचना नहीं दी गई थी। बता दें कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण लंबे समय से टीकाकरण अभियान ठप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।