पटना में ठनका गिरने से नाबालिग लड़के समेत 3 की मौत, 4 घायल; गेहूं दौनी करते वक्त हादसा
बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार की रात को पटना में ठनका गिरने से बड़ा हादसा हो गया। ठनका गिरने की वजह से एक नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 4 अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं।
Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 6 May 2025 08:56 AM

बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ है। यहां आसमानी आफत की वजह से 3 लोगों की जान चली गई है। पटना के बख्तियारपुर में ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 4 घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह सभी लोग सभी रात में गेंहू का दौनी कर रहे थे। इसी बीच तेज आंधी तूफान से बचने के लिए वो सभी ट्रैक्टर के डाला के नीचे छिप गए थे। इसी दौरान वहाँ ठनका गिर गया। मृतकों में एक किशोर भी शामिल है। सभी नयी बायपास, राघोपुर के रहने वाले थे।
आपको बता दें कि बिहार के कई जिलों में सोमवार की रात मौसम का मिजाज बदल गया। अचानक आंधी और तेज बारिश से मौसम बदल गया। इस बीच पटना में ठनका गिरने से यह बड़ा हादसा हो गया। ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसर गया है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।