three people dead and four injured during thunderstorm in patna पटना में ठनका गिरने से नाबालिग लड़के समेत 3 की मौत, 4 घायल; गेहूं दौनी करते वक्त हादसा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsthree people dead and four injured during thunderstorm in patna

पटना में ठनका गिरने से नाबालिग लड़के समेत 3 की मौत, 4 घायल; गेहूं दौनी करते वक्त हादसा

बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार की रात को पटना में ठनका गिरने से बड़ा हादसा हो गया। ठनका गिरने की वजह से एक नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 4 अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 6 May 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
पटना में ठनका गिरने से नाबालिग लड़के समेत 3 की मौत, 4 घायल; गेहूं दौनी करते वक्त हादसा

बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ है। यहां आसमानी आफत की वजह से 3 लोगों की जान चली गई है। पटना के बख्तियारपुर में ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 4 घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह सभी लोग सभी रात में गेंहू का दौनी कर रहे थे। इसी बीच तेज आंधी तूफान से बचने के लिए वो सभी ट्रैक्टर के डाला के नीचे छिप गए थे। इसी दौरान वहाँ ठनका गिर गया। मृतकों में एक किशोर भी शामिल है। सभी नयी बायपास, राघोपुर के रहने वाले थे।

आपको बता दें कि बिहार के कई जिलों में सोमवार की रात मौसम का मिजाज बदल गया। अचानक आंधी और तेज बारिश से मौसम बदल गया। इस बीच पटना में ठनका गिरने से यह बड़ा हादसा हो गया। ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसर गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में NEET की परीक्षा देकर लौटे छात्र ने कर ली आत्महत्या, परिवार में कोहराम
ये भी पढ़ें:कार में किडनैप कर गला दबा मार डाला, बिहार में जमीन के लिए बुजुर्ग का मर्डर
ये भी पढ़ें:बिहार में झमाझम बारिश और आंधी, पटना में मेघगर्जन और वज्रपात का अनुमान