सिया सुकुमारी मिथिला की दुलारी, पाहुन हमर रघुवर धनु धारी...
धनबाद में जानकी नवमी के अवसर पर विद्यापति भवन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मैथिलानी सखियों ने गीत गाए और माता सीता की पूजा कर 551 दीप जलाए। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर दीप जलाकर उत्सव...

धनबाद, वरीय संवाददाता सिया सुकुमारी मिथिला की दुलारी, पाहुन हमर रघुवर धनु धारी... चारौ दूलह दशरथ के रे नंदन, अद्भुत रूप निहारी... कुछ ऐसे ही गीतों से पूरा विद्यापति भवन गुंजायमान हुआ। मौका था जानकी नवमी की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम का। मैथिलानी सखियों ने कॉलेज के पास विद्यापति भवन में ऐसा सांस्कृतिक मंच सजाया मानों कोयलांचल की धरती पर मिथिला नगरी उतर आई हो। इस मौके पर आशा मिश्रा ने जानकी नवमी जय जय भैरवी गीत गाकर कार्यक्रम को और भी जीवंत कर दिया। सभी ने माता सीता की पूजा अर्चना कर 551 दीप जलाए। पूरा विद्यापति भवन दीपों से जगमग हो उठा।
कार्यक्रम सफल बनाने में बेबी, राजू सिंह, रीता चौधरी, प्रीती चौधरी, मीनू मिश्रा, मशु सिन्हा, उमा झा, कल्पना झा, रानी ठाकुर, शोभा झा, पूजा झा, सुभद्रा झा सहित अन्य मिथिलानियों का सराहनीय योगदान रहा। दुर्गावाहिनी आठ को मनाएगा सीता नवमी मातृशक्ति दुर्गावाहिनी संस्था की ओर से आठ मई गुरुवार को सीता नवमी मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि सरायढेला स्थित जगन्नाथ अस्पताल कैंपस में आठ मई को प्रात: आठ बजे से विविध अनुष्ठान होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।